सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: कांग्रेस नेता एवं पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एके सिकंदर पवार अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। इसके बाद आज प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ली है।
आज यहां एक होटल में प्रेसवार्ता कर एके सिकंदर पवार ने दावा किया कि उनके साथ उनके सैकड़ों समर्थक भी भाजपा में शामिल हो रहे हैं। श्री पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर उन्होंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल्याणकारी योजनाओं व सोच की बदौलत आज दलित, अनुसूचित जाति, जनजाति व अम्बेडकर समाज के लोग हर क्षेत्र में उच्च पदों तक पहुंच रहे हैं और सभी को अब एक समान शिक्षा मिलने लगी है। छुआछूत खत्म हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कार्यों पूरा वाल्मीकि समाज खुश हैं। उन्होंने बताया कि अब उन्होंने एक सच्चा कार्यकर्ता बनकर भाजपा व वाल्मिकी समाज की सेवा का संकल्प लिया है। इस मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री धर्मेन्द्र बिष्ट, जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र सिंह बिष्ट, सह प्रभारी जगत तिवारी भी मौजूद रहे। उन्होंने पुष्पगुच्छ देकर एके सिकंदर पवार का स्वागत भी किया।