लालकुआं। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इंद्रानगर के गन्दे नाले से निजात दिलाने एव तीनपानी से हल्दूचौड़ तक बंद पड़े राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण कार्यों को तुरन्त कराए जाने की मांग को लेकर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को ज्ञापन सौंपा।
यहां भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कमल मुनि के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बीते कई वर्षों से क्षेत्रवासियों द्वारा शासन एवं प्रशासन को अवगत कराने एवं स्थलीय निरीक्षण के बाद भी आज क्षेत्रवासियों को इन्द्रानगर से आने वाले गंदे नाले के पानी के निजात नहीं मिल पाई है उन्होंने कहा कि नाले का गंदा पानी काश्तकारों के खेतों में पहुंच रहा है जिससे खेती करना भी मुश्किल हो गया है वहीं बरसात के समय में नाले का पानी लोगों के घर तक घुस जाता है जिससे लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं वहीं क्षेत्र में गंभीर बीमारियों की भी आशंका बनी रहती है उन्होंने उक्त नाले के गंदे पानी से निजात दिलाने की मांग की।
लालकुआं ब्रेकिंग : एनएच पर ट्रक और छोटा हाथी भिड़े, युवक की मौत
उन्होंने कहा कि तीनपानी से हल्दूचौड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग का कार्य बंद होने के कारण क्षेत्रवासियों के साथ-साथ आने जाने वाले पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं उक्त मार्ग पर दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है उन्होंने कहा कि जनहित को देखते हुए उक्त निर्माण राष्ट्रीय मार्ग का बंद कार्य को तुरंत चालु कराया जाए जिससे लोगों को निजात मिल सके।
इधर ज्ञापन देने वाले में किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमल मुनीजी, जिला अध्यक्ष भाजपा प्रदीप बिष्ट, पार्षद मनोज मठपाल, हरीश सुनाल व रघुवर जोशी शामिल थे।
चोरगलिया न्यूज: अवैध खनन के विरुद्ध तराई पूर्वी वन प्रभाग की कार्यवाही,ट्रैक्टर सीज