Uttarakhand News: बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक प्रशिक्षण शिविर लगाएगी कांग्रेस और पार्टी होगी मजबूत

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाउत्तराखंड में बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर लगेंगे। जिनमें पार्टी कार्यकर्ताओं को विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षित किया जाएगा।…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड में बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक कांग्रेस के प्रशिक्षण शिविर लगेंगे। जिनमें पार्टी कार्यकर्ताओं को विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए उत्तराखंड प्रदेश प्रशिक्षण कमेटी ने तैयारी शुरू कर ली है। यह जानकारी उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू ने दी है।

श्री कर्नाटक ने बताया कि दिल्ली में उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव व राष्ट्रीय प्रशिक्षण कमेटी के अध्यक्ष सचिन राव की मौजूदगी में उत्तराखण्ड प्रदेश प्रशिक्षण कमेटी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर मंत्रणा हुई और प्रदेश में प्रशिक्षण शिविरों की तिथियों तथा प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर के बारे में चर्चा हुई। श्री कर्नाटक ने बताया कि सितंबर माह में प्रदेश के बूथ स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होंगे।

इन शिविरों में चुनाव संबंधी जानकारियां, पार्टी की मजबूती, कांग्रेस के इतिहास व विचारधारा से युवाओं को जोड़ने, बूथ स्तर से पार्टी को मजबूत करने के संबंधी प्रशिक्षण कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा और प्रशिक्षण विधानसभा चुनाव तक चलेंगे। श्री कर्नाटक ने कहा कि बैठक में उत्तराखंड प्रदेश प्रशिक्षण समिति के सदस्यों ने अपने सुझाव उच्च पदाधिकारियों के समक्ष रखे।

उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम कांग्रेस के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण रहेगा, क्योंकि ये शिविर वर्ष 2022 के चुनाव में कांंग्रेस की जीत में अहम भूमिका निभाएंगे। बूथ स्तर से प्रदेश स्तर तक प्रशिक्षण शिविर लगेंगे और भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को जन—जन तक पहुंचाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *