सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां मल्ला महल के मुद्दे को लेकर बुधवार को सांस्कृतिक ऐतिहासिक धरोहर बचाओे संघर्ष समिति के बैनर तले गांधी पार्क में सांकेतिक धरना दिया गया। जिसमें मामले पर अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया।
धरने के दौरान सभा में वक्ताओं ने कहा कि मल्ला महल अल्मोड़ा के पुरातात्विक स्वरूप को अवैज्ञानिक और अवैध रूप से नष्ट करना अनुचित है। जिसके खिलाफ लगातार आवाज उठाई जा रही है, मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वक्ताओं ने कहा कि समिति द्वारा उठाई जा रही जांच की मांग पर चुप्पी साधी है, जो तानाशाही है। वक्ताओं ने मानकों के अनुसार वैज्ञानिक तरीके सेे मल्ला महल का जीर्णोद्धार कार्य किए जाने तथा उठाई जा रही मांगों पर कार्यवाही करने की फिर मांग दोहराई। सभा नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, उपपा के पीसी तिवारी, किसान सभा के दिनेश पांडे, जनवादी महिला समिति की सुनीता पांडे, कर्मचारी यूनियन के महेश चन्द्र आर्या, उपपा की आंनदी वर्मा, किरण आर्या, नारायण राम आदि ने संबोधित किया। तय हुआ कि इस मसले पर समिति का शिष्टमंडल अल्मोड़ा दौरे के दौरान मुख्यमंत्री से मिलेगा। धरने में स्वप्निल पांडे, भानु पांडे, जया, सरस्वती, हीरा, रेशमा, राजू, उदय किरोला, रिजवाना आदि ने शिरकत की।
ALMORA NEWS: मल्ला महल प्रकरण पर गांधी पार्क में दिया धरना, कार्यवाही नहीं होने को बताया तानाशाही
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां मल्ला महल के मुद्दे को लेकर बुधवार को सांस्कृतिक ऐतिहासिक धरोहर बचाओे संघर्ष समिति के बैनर तले गांधी पार्क में सांकेतिक धरना…