सीएनई रिपोर्टर
देहरादून। राज्य के कई अस्पताल मौतों के आकड़े देने में देरी कर रहे हैं। जिस वजह से कोरोना से हो रही मौतों की सही तस्वीर ही सामने नही आ रही है। प्रदेश में 355 मौतें हैं, जिनका ब्यौरा काफी बाद में आया है। जिससे नाराज शासन ने अब सभी अस्पतालों को होने वाली मौतों की जानकारी उसी दिन देने के सख्त निर्देश जारी कर दिये हैं।
स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी ने कहा कि सभी अस्पतालों को मरीजों की मौत के आंकड़े उसी दिन अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी जारी कर दी गई है। यदि किसी जनपद से आंकड़ों में देरी होती तो संबंधित डीएम से भी सवाल किया जायेगा।
ज्ञात रहे कि राज्य के अधिकांश सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े हर दिन अपडेट नहीं कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से हर दिन अस्पतालों की ओर से बैकलॉग आंकड़े भेजे जा रहे हैं।
इससे पूर्व भी स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल अधीक्षकों को मौत के आंकड़े उसी दिन न भेजने पर मुकदमे की चेतावनी भी दी थी। इसके बावजूद कई अस्पताल लापरवाही बरत रहे हैं।
इधर यह बात सामने आई है कि राज्य में 355 मौतों का आंकड़ा सामने आ चुका है। ये सभी मौतें अप्रैल-मई के शुरू के दिनों की हैं। पहले अस्पतालों की ओर से बताया ही नहीं जा रहा था। लेकिन, जब दबाव बढ़ा तो अस्पतालों ने आंकड़े देने शुरू कर दिए।