Breaking News : सभी अस्पतालों को प्रतिदिन देने होंगे कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े, दोबारा जारी हुए सख्त निर्देश, बहुत देर से मिली 355 मौतों की डिटेल

सीएनई रिपोर्टर देहरादून। राज्य के कई अस्पताल मौतों के आकड़े देने में देरी कर रहे हैं। जिस वजह से कोरोना से हो रही मौतों की…


सीएनई रिपोर्टर

देहरादून। राज्य के कई अस्पताल मौतों के आकड़े देने में देरी कर रहे हैं। जिस वजह से कोरोना से हो रही मौतों की सही तस्वीर ही सामने नही आ रही है। प्रदेश में 355 मौतें हैं, जिनका ब्यौरा काफी बाद में आया है। जिससे नाराज शासन ने अब सभी अस्पतालों को होने वाली मौतों की जानकारी उसी दिन देने के सख्त निर्देश जारी कर दिये हैं।

स्वास्थ्य सचिव अमि​त नेगी ने कहा कि सभी अस्पतालों को मरीजों की मौत के आंकड़े उसी दिन अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा न करने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी जारी कर दी गई है। यदि किसी जनपद से आंकड़ों में देरी होती तो संबंधित डीएम से भी सवाल किया जायेगा।

Breaking News : सभी अस्पतालों को हर दिन देने होंगे कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े, दोबारा जारी हुए सख्त निर्देश, बहुत देर से मिली 355 मौतों की डिटेल

ज्ञात रहे कि राज्य के अधिकांश सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े हर दिन अपडेट नहीं कर रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से हर दिन अस्पतालों की ओर से बैकलॉग आंकड़े भेजे जा रहे हैं।

इससे पूर्व भी स्वास्थ्य सचिव ने अस्पताल अधीक्षकों को मौत के आंकड़े उसी दिन न भेजने पर मुकदमे की चेतावनी भी दी थी। इसके बावजूद कई अस्पताल लापरवाही बरत रहे हैं।

राजस्थान के दो जिलों में लगभग 21 दिनों के भीतर 600 से अधिक बच्चे कोरोना संक्रमित, तीसरी लहर की दस्तक का अंदेशा, देश भर में आंकड़े जुटाने की जरूरत….

इधर यह बात सामने आई है कि राज्य में 355 मौतों का आंकड़ा सामने आ चुका है। ये सभी मौतें अप्रैल-मई के शुरू के दिनों की हैं। पहले अस्पतालों की ओर से बताया ही नहीं जा रहा था। लेकिन, जब दबाव बढ़ा तो अस्पतालों ने आंकड़े देने शुरू कर दिए।

अल्मोड़ा : आंखे पथरा गई साहेबान से मदद के इंतजार में, फिर लॉकडाउन में घर लौटे युवाओं ने खुद ही बना दी डेढ़ किमी सड़क, अतिवृष्टि के नुकसान में भी झांकने नही आया कोई सरकारी नुमाइंदा….

हल्द्वानी शहर में बने है 43 कंटेनमेंट जोन

हाईस्कूल—इंटर की छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया कोचिंग के बहाने छेड़खानी का आरोप, डीजी के आदेश पर सीईओ ने विद्यालय के प्रधानाचार्य से मांगा स्पष्टीकरण, हड़कंप

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *