सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा में एक प्रतिष्ठित निजी विद्यालय में अध्यनरत हाईस्कूल व इंटर की छात्राओं ने विद्यालय के एक शिक्षक पर कोचिंग के बहाने उनके साथ छेड़खानी व अभद्रता करने का आरोप लगाया है। यह लिखित शिकायत बाकायदा शिक्षा महानिदेशक को भेजी गई है। जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य को मामले का स्पष्टिकरण देने का आदेश जारी किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित प्राइवेट स्कूल में हाईस्कूल व इंटर में पढ़ने वाली छात्राओं ने बिना नाम का उल्लेख किये शिक्षा महानिदेशक को एक पत्र भेजा है। जिसमें उन्होंने संबंधित शिक्षक पर कई गम्भीर आरोप लगाये हैं। जिसमें कहा गया है कि शिक्षक के पास कोचिंग के लिए के लिए जाती थीं। इस दौरान उस शिक्षक द्वारा उनके साथ गलत नियत से छेड़छाड़ की गई। शिक्षक के व्यवहार से वह स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
इस शिकायत को डीजी ने बेहद गम्भीरता से लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी से मामले की जांच को कहा है। जिस पर सीईओ ने संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य से स्पष्टीकरण देने को कहा है।
शिकायती पत्र के बारे में बस इतना पता चला है कि यह शिक्षक छात्राओं को कोचिंग में बुलाता था और छेड़खानी करता था। हालांकि इस प्रकरण में घटना की तिथि का कोई जिक्र नही है। यह घटनाक्रम कब का है। शिक्षक छात्राओं को कहां पर बुलाता था। क्या छात्राएं कोचिंग में जाती थीं अथवा उसके घर इसका कोई जिक्र नहीं है।
सीईओ एचबी चंद ने बताया कि प्रधानाचार्य को स्पष्टीकरण देने को कहा गया है, लेकिन फिलहाल उन्होंने कोई जवाब अभी तक नही भेजा है। जांच पूरी होने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
हल्द्वानी शहर में बने है 43 कंटेनमेंट जोन
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈