बागेश्वर ब्रेकिंग :सोशल मीडिया में अराजकता चरम पर, पत्रकारों को ट्रोल कर रहा ‘इंडियन आर्मी में सबका बाप’

बागेश्वर। इन दिनों सोशल मीडिया में अराजकता चरम पर है। कुछ लोग पत्रकारों को लगातार ट्रोल कर रहे हैं और तो और वे लोग इंडियन…

बागेश्वर। इन दिनों सोशल मीडिया में अराजकता चरम पर है। कुछ लोग पत्रकारों को लगातार ट्रोल कर रहे हैं और तो और वे लोग इंडियन आर्मी जैसी देश आन मान और शान को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे। एक ऐसी ही फेसबुक आईडी का संचालन कमल आर्या के नाम से हो रहा है।

इस व्यक्ति ने इंडियन आर्मी में सबका बाप का स्टेटस लगा रखा है। यह फेसबुक यूजर पिछले कई दिनों से बात बे बात पत्रकारों पर टिप्पणियां करता हा रहा है। वह बागेश्वर के पत्रकारों के बौद्धिक स्तर, उनके असली या फर्जी होने जैसे दावे भी कर रहा है। जबकि इस यूजर के फेसबुक स्टेटस जॉब के आगे लिखा गया इंडियन आर्मी में सबका बाप उसके ज्ञान व देशप्रेम पर सवाल उठा रहा है।
अपने पूर्वाग्रहों को लेकर इस तरह के कुछ लोग फेसबुक जैसे सार्वजनिक मीडिया प्लेटफार्म समाज के जिम्मेदार लोगों की साख को हवा में उछाल रहे हैं।

इस ही यूजर ने आज एक अन्य महिला पत्रकार के लिए भी अभद्र टिप्पणी की। एक पत्रकार ने तो लगभग दस दिन पहले इस मामले को लेकर कोतवाली पुलिस को तहरीर भी सौंपी थी। जिसमें उन्होंने साफ साफ बताया है कि उन्हें मानसिक आघात पहुंचा है।
इस ट्रोलर के हौसले इतने बुलंद है कि तहरीर देने के बाद पुलिस इस तक
पहुंचती कि इसने एक महिला पत्रकार को फिर टारगेट किया। अब देखना रोचक होगा कि तेजतर्रार एसपी मणिकांत मिश्रा जो मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए तो काफी प्रयास कर रहे हैं और सफलता भी हासिल कर रहें हैं क्या वे पत्रकारों की इस पीड़ा को दूर कर पाएंगे। वहीं जिले के कुछ वरिष्ठ पत्रकारों का कहना है कि अपने होश में पहली बार पत्रकारिता और पत्रकार को इतने बुरे दौर से गुजरता देख रहें हैं। पत्रकार अपनी
सुरक्षा की गुहार लगाते फिर रहे हैं।उन्हें काम नहीं करने दिया जा रहा है। ये सब इसलिए कि वो अपना काम पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *