किच्छा। नगर के हल्द्वानी मार्ग पर प्रशासन द्वारा ट्रक यूनियन को अस्थाई रूप से उपलब्ध कराई गई जमीन खाली कराने के बाद ट्रक ऑपरेटर के सामने वाहन खड़ा करने की समस्या खड़ी हो गई है। ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन के तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों ने बैठक करते हुए प्रशासन से वाहनों को खड़ा करने के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने की मांग की है। ज्ञात हो कि ट्रक यूनियन के माध्यम से नगर के रेलवे स्टेशन के निकट स्थित कार्यालय से सैकड़ों ट्रकों का संचालन पूर्व में किया जाता था। नगर के हल्द्वानी मार्ग पर सड़क किनारे सैकड़ों ट्रकों के खड़े होने से आए दिन जाम की स्थिति पैदा होने के बाद प्रशासन द्वारा यूनियन को काली मंदिर के निकट खुरपिया फार्म की भूमि में अस्थाई रूप से भूमि उपलब्ध कराकर यूनियन संचालित करने के लिए अनुमति दी गई थी।
प्रशासन द्वारा करीब 3 वर्ष पूर्व यूनियन संचालित करने के लिए उपलब्ध कराई गई भूमि को प्रशासन द्वारा 4 दिन पूर्व खाली कराए जाने के बाद ट्रक स्वामियों के सामने वाहन खड़ा करने की समस्या खड़ी हो गई है। जगह उपलब्ध ना होने के कारण नगर के बाईपास मार्ग पर करीब ढाई सौ से तीन सौ ट्रकों को वाहन स्वामियों द्वारा सड़क किनारे खड़ा कर दिया गया है, जिससे बाईपास सड़क संकरी होने के कारण यातायात प्रभावित हो रहा है और मौके पर दुर्घटना की आशंका बन गई है। नगर के किच्छा बाईपास मार्ग पर ट्रक ऑपरेटर यूनियन की संपन्न हुई बैठक में पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन सहित उप जिलाधिकारी से ट्रकों की पार्किंग के लिए भूमि उपलब्ध कराए जाने की गुहार लगाई है।
संपन्न हुई बैठक में ट्रक यूनियन के अध्यक्ष दीदार सिंह व सचिव गिरीश चिटकारा ने कहा कि प्रशासन द्वारा 3 वर्ष पूर्व भूमि उपलब्ध कराए जाने के बाद ट्रकों को सुचारू रूप से संचालित किया जाता रहा, परंतु अब एकाएक प्रशासन द्वारा बिना कारण के ही भूमि को खाली करा लिया गया है, जिससे वाहन स्वामियों के सामने ट्रकों को खड़ा करने की बड़ी समस्या पैदा हो गई है। उन्होंने कहा कि वाहन स्वामियों के पास ट्रकों को खड़ा करने के लिए भूमि उपलब्ध ना होने के कारण किच्छा बायपास मार्ग पर ट्रकों की लंबी कतारें लग गई हैं और ट्रक ऑपरेटर को मजबूरी में अपने वाहन सड़क किनारे खड़ा करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते ट्रक स्वामियों का काम धंधा पूरी तरह से ठप है और उनके सामने रोजी रोटी का संकट भी पैदा हो रहा है, ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा दी गई भूमि खाली कराए जाने के बाद ट्रक स्वामियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यूनियन सचिव गिरीश चिटकारा ने कहा कि प्रशासन के पास नगर क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ सरकारी भूमि खाली पड़ी हुई है, जिसका प्रशासन द्वारा कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जिस तरह पूर्व में यूनियन को अस्थाई रूप से भूमि उपलब्ध कराकर उनकी समस्या का समाधान किया था, उसी प्रकार वर्तमान में भी प्रशासन को अस्थाई तथा स्थाई रूप से भूमि उपलब्ध कराकर ट्रांसपोर्टर हित में कार्य कर समस्या का निस्तारण करना चाहिए। यूनियन संरक्षक नारायण बिष्ट तथा ट्रांसपोर्टर् अनिल शर्मा ने कहा कि करोना संक्रमण के चलते कामकाज ना होने के बावजूद उन्हें वाहन के चालक तथा परिचालक को मानदेय वेतन देने को मजबूर होना पड़ रहा है, जिससे ट्रांसपोर्टर्स की आर्थिक हालत लगातार बिगड़ती जा रही है।
उन्होंने कहा कि यूनियन के पास धन की व्यवस्था ना होने के कारण वे लोग ट्रक पार्किंग के लिए जगह की खरीद नहीं कर सकते, इसलिए प्रशासन को जल्द से जल्द ट्रक स्वामियों की समस्या को ध्यान में रखकर भूमि उपलब्ध कराने के लिए प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जिलाधिकारी उधम सिंह नगर, उप जिलाधिकारी किच्छा व पुलिस क्षेत्राधिकारी किच्छा को भी जगह संबंधी समस्या से अवगत कराते हुए जल्द कार्यवाही की गुहार लगाई गई है। इस मौके पर बैठक में अध्यक्ष दीदार सिंह, संरक्षक नारायण बिष्ट, सचिव गिरीश चिटकारा के अलावा श्याम बिष्ट, सुखविंदर सिंह बाजवा, अनिल शर्मा, वीरेंद्र सक्सेना, भगवान सिंह, रूप सिंह पप्पू, जरनैल सिंह, नरेंद्र चिटकारा, अजय बिष्ट, प्रीतम सिंह, आनंद सिंह बिष्ट सहित तमाम लोग उपस्थित थे।