मोरबी हादसे में अब तक 132 लोगों की मौत

मोरबी| गुजरात में मोरबी शहर के बी डिवीजन क्षेत्र में रविवार को झूला पुल टूटने से मच्छू नदी में गिरने से अब तक 132 लोगों…

मोरबी| गुजरात में मोरबी शहर के बी डिवीजन क्षेत्र में रविवार को झूला पुल टूटने से मच्छू नदी में गिरने से अब तक 132 लोगों की मौत हो गयी है तथा सात अन्य घायल हुए हैं।

जिला प्रशासन के अनुसार, इस हादसे में मरने वालों की संख्या सोमवार सुबह तक 132 हो गयी है, जबकि सात अन्य घायल लोग अस्पताल में भर्ती हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। अभी भी नदी में लोगों की तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि मच्छू नदी पर बना झूलता पुल कल शाम अचानक टूट गया, जिसके कारण कई लोग नदी में गिर गए। पुल पर आये अधिकतर लोग छठ पूजा के लिए आये थे।

एनडीआरएफ के डीआईजी मोहसेन शाहिदी ने बताया कि, स्थानीय प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 132 शव बरामद हुए और 2 अभी भी लापता हैं। उनका पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ की 5 टीमें तैनात एसडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, सेना, गरुड़ कमांडो भी हैं। यह समय की बात है और जल्द ही सर्च ऑपरेशन खत्म हो जाएगा।

अंकिता हत्याकांड में पुलकित आर्य समेत 3 के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *