अल्मोड़ा न्यूजः छह हिस्ट्रीशीटरों को थाने में तलब कर लगाई परेड, अपराध से दूर रहने की सख्त हिदायत दी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रविवार को जिलांतर्गत 6 हिस्ट्रीशीटरों को थाने में तलब किया और परेड लगाकर उन्हें सख्त हिदायत दी कि वह किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधि से दूर रहें। अन्यथा कठोर कार्रवाई में अमल में लाई जाएगी।
दरअसल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत के हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें और उन्हें थाने में तलब करके सचेत करें। इसी निर्देश के अनुपालन में अल्मोड़ा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक हरेन्द्र चैधरी के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनोहर सिंह ने थाना क्षेत्र के गोकुल कुमार उर्फ गोलू पुत्र विनोद कुमार, निवासी मल्ली ओढ़खोला, अल्मोड़ा, थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील सिंह बिष्ट ने थाना क्षेत्र के चार हिस्ट्रीशीटरों लक्ष्मण सिंह पुत्र भवान सिंह, निवासी ग्राम तोली, जलना, पूरन सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, निवासी ग्राम तोली, श्याम सिंह पुत्र भवान सिंह, निवासी जैंती, गंगा राम पुत्र लच्छी राम, निवासी तोक जलना और थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने हिस्ट्रीशीटर भूपेन्द्र सिंह उर्फ भूपाल सिंह पुत्र दौलत सिंह, निवासी ग्राम डोटियाल, ताकुला को थाने पर तलब किया। उनकी परेड लगाई गई और कड़ी हिदायत दी कि वे गांव या आसपास के क्षेत्रों में किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि में शामिल होने से बचें। यह भी कहा कि किसी भी बाहरी संदिग्ध व्यक्तियों एवं आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की संगति से दूर रहें। चेतावनी भी दी कि यदि फिर भी कोईं किसी प्रकार की अवांछनीय या आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है, तो उसके विरूद्व कठोर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
