हल्द्वानी के लोगों को महंगाई का झटका, बढ़ा टेंपो का किराया- जानें नया किराया

हल्द्वानी| हल्द्वानी शहर की जनता को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा हैं, जी हां अब शहर में चलने वाले टेंपो/ऑटो का किराया बढ़ा…

हल्द्वानी| हल्द्वानी शहर की जनता को महंगाई का एक और बड़ा झटका लगा हैं, जी हां अब शहर में चलने वाले टेंपो/ऑटो का किराया बढ़ा दिया गया है।

दरअसल कालाढूंगी रोड पर भोलानाथ गार्डन में बने टेंपो स्टैंड से चलने वाले टेंपो का किराया बढ़ गया है। ऑटो चालक-मालिक कल्याण समिति की बैठक में दो से पांच रुपये तक किराया बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी गई है। समिति के अनुसार लंबे समय से किराया दरों में संशोधन नहीं किया गया था।

हल्द्वानी में अलग-अलग स्टैंड से टेंपो का संचालन किया जाता है। रामपुर रोड पर संचालित ऑटो का स्टैंड सरगम सिनेमा के पास से और नैनीताल रोड पर चलने वाले ऑटो ओके होटल के पास मिलते हैं। मंगल पड़ाव से बरेली रोड की तरफ गाड़ियों का संचालन होता है। जबकि कालाढूंगी रोड से लामाचौड़ तक की सवारियां भरी जाती हैं। आगे पढ़े

समिति के केंद्रीय अध्यक्ष डा. केदार पलड़िया ने बताया कि फिलहाल कालाढूंगी रोड के किराये में बदलाव किया गया है। नई दर के हिसाब से ही यात्रियों से पैसे लिए जाएंगे। आगे पढ़े

कालााढूंगी रोड पर अब इतना होगा किराया (रुपये में)

➡️ अब्दुला पंप – 10
➡️ कुसुमखेड़ा – 15
➡️ ऊंचापुल-चीनपुर – 20
➡️ कठघरिया-फतेहपुर – 25
➡️ लामाचौड़ – 30
➡️ भाखड़ा पुल – 30
➡️ आरटीओ आफिस – 20
➡️ त्रिमूर्ति मंदिर – 25
➡️ कमलुवागांजा चौराहा – 27
➡️ पाल कॉलेज – 25

वापसी में किराया (रुपये में)

➡️ ब्लाक कार्यालय से लालडांठ चौराहे – 15
➡️ फतेहपुर से ब्लाक कार्यालय तक – 15
➡️ शिव मंदिर कमलुवागांजा से लालडांठ – 15
➡️ कठघरिया से कुसुमखेड़ा तक – 15
➡️ लामाचौड़ से गांधी आश्रम तक – 15
➡️ कमलुवागांजा से डीएवी स्कूल – 15

रुद्रपुर के स्पा सेंटरों में छापेमारी, कइयों को कराया बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *