Bageshwar News: बच्चे की पहली शि​क्षक माता—पाठक

—इंटर कालेज गागरीगोल में मातृ सम्मेलन—दो बच्चों को कमला नेहरू पुरस्कार मिलासीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरइंटर कालेज गागरीगोल में मातृ सम्मेलन व प्रतिभा दिवस धूमधाम से मनाया…

—इंटर कालेज गागरीगोल में मातृ सम्मेलन
—दो बच्चों को कमला नेहरू पुरस्कार मिला
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
इंटर कालेज गागरीगोल में मातृ सम्मेलन व प्रतिभा दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के निर्धन बच्चों को स्कूल ड्रेस व दो बच्चों को कमला नेहरू पुरस्कार के तहत एक-एक हजार रुपये की नकद धनराशि प्रदान की गई।

एसएमसी अध्यक्ष विनोद कुमार की अध्यक्षता में आयोजित मातृ सम्मेलन व प्रतिभा दिवस का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक दीपक पाठक व प्रधानाचार्य नंदन सिंह अलमियां ने किया। इस मौके पर प्रबंधक ने कहा कि मां ही एक बच्चे की पहली शिक्षक है। एक मां पढ़ी लिखी होगी, तो एक परिवार पढा लिखा होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बच्चों की शिक्षा के साथ मातृशक्ति के विकास की भी कई योजनाएं संचालित कर रही है। जिसका लाभ भी आने वाले समय में होगा। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय परिवार ने 10 गरीब बच्चों को स्कूल ड्रेस प्रदान किये। जबकि कमला नेहरू पुरस्कार के हर्षित गोस्वामी व मेघा पांडेय तहत 1000-1000 हजार की नकद धनराशि प्रदान की गई। मैथ्य विज्याड़ में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त सौरभ भट्ट को भी मैडल प्रदान किया।
इस दौरान आलोक किरन,प्रमिला आगरी, अंजली खेतवाल, पूजा खेतवाल,खष्टी राना, आनंदी देवी, पूजा आर्य, ललिता साह, गीता आर्य, कविता देवी, सुनीता साह, कमला राणा, तनुजा बिष्ट, सुनीता देवी आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन हेम उपाध्याय ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *