Almora News : UKSSSC द्वारा एलटी परीक्षा में B.ED. अनिवार्य किए जाने से Fine arts व एमए चित्रकला के हजारों छात्र प्रभावित, सांसद अजय टम्टा को सौंपा ज्ञापन, नियमावली में संशोधन की लगाई गुहार

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाउत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा गत 13 अक्टूबर को प्रकाशित विज्ञापन में कला विषय अंतर्गत फाइन आर्ट्स व एमए चित्रकला के छात्रों…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा गत 13 अक्टूबर को प्रकाशित विज्ञापन में कला विषय अंतर्गत फाइन आर्ट्स व एमए चित्रकला के छात्रों के लिए भी बीएड की अनिवार्यता किये जाने से हजारों छात्र—छात्राओं एलटी भर्ती परीक्षा से वंचित होने जा रहे हैं। इस गम्भीर समस्या को लेकर आज तमाम फाइन आर्ट्स एवं एमए चित्रकला अभ्यर्थियों ने सांसद अजय टम्टा को अल्मोड़ा आगमन पर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया है फाइन आर्ट्स एवं एमए चित्रकला से करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बीएड की अनिवार्यता पहले नही थी। जिस कारण कला विषय के हजारों छात्र, जिन्होंने पूर्व नियमावली 2014 में कला विषय में मांगी गयी अर्हता के अनुसार बीएफए, एमए चित्रकला से किया है। वह सब उक्त एलटी परीक्षा से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में 2014 व 2017 एलटी भर्ती प्रक्रिया में फाईन आर्ट्स व एमए चित्रकला (मास्टर डिग्री) कर चुके छात्रों को भी पात्रता की श्रेणी में रखा गया था, परंतु 23 दिसंबर 2019 को लागू संशोधन नियमावली में उपर्युक्त छात्रों को भर्ती की पात्रता श्रेणी से बाहर किया गया है। संशोधित नियमावली लागू होने की तिथि से और विज्ञापन जारी करने की तिथि के बीच लगभग 10 माह के अंतराल में 2 वर्षीय बीएड की अहर्ता को पूरा नही किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अंतिम बार एलटी भर्ती 2017 में आई थी। तब से अब तक 3 सालों में हजारों ने फाईन आर्ट्स एवं एमए चित्रकला की अर्हता को पास किया है और एलटी भर्ती की तैयारी कर रहे थे, लेकिन विभाग द्वारा विज्ञापन जारी करने से कुछ समय पहले नियमावली में संधोधन करके 2 साल की बीएफए, एमएफए (फाइन आर्ट्स) व एमए चित्रकला की अर्हता प्राप्त की है। उन्हें भी पूर्व की भांति 2020​ की एलटी भर्ती प्रक्रिया की पात्रता श्रणी में रखा जाये। जिससे कि कला विषय के हजारों वंचित छात्रों को भर्ती का अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए हजारों छात्र—छात्राएं अपने भविष्य को लेकर आशंकित हैं। अतएव बेरोजगारी की समस्या को देखते हुए एलटी भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने का अवसर प्रदान किया जाये। ज्ञापन देने वालों में दीपक कनवाल, सागर सिंह भैसोड़ा, जितेंद्र उपाध्याय, हर्ष वर्मा, भावना, शिखा रानी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *