Udham Singh NagarUttarakhand

सितारगंज न्यूज़ : ऑनलाइन वेबिनार एवं पोस्टर प्रतियोगिता 5 को


नारायण सिंह रावत

सितारगंज। विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून 2020) पर “संयुक्त राष्ट्र बच्चों और युवाओं के लिए प्रमुख समूह” (UN-MGCY) के सहयोग से एक ऑनलाइन वेबिनार एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित करेगा। विश्व पर्यावरण दिवस की इस वर्ष का विषय “जैव विविधता” है। यह जानकारी आज जीएमएसए के फाउंडर आशु अवस्थी ने देते हुए बताया कि यूएनईपी त्वरित प्रजातियों के नुकसान और प्राकृतिक दुनिया के क्षरण से निपटने के लिए कार्रवाई के लिए एक आह्वाहन के लिए प्रयासरत है।

चूंकि युवा इसे लड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, इसलिए पूरे मंच को देश के युवा दिमागों को संबोधित किया जाएगा। आशु अवस्थी के अनुसार कार्यक्रम की मुख्य अतिथि वक्ता लिसिप्रिया कंगुजाम (भारत की बाल पर्यावरण कार्यकर्ता) होंगी। कार्यक्रम में अन्य वक्ता में डॉ तरू जिंदल (लैक्टेशन कंसल्टेंट एवं पर्यावरण अधिवक्ता), डॉ मोनिका पठानिया (प्रोफेसर, एम्स ऋषिकेश एवं पर्यावरण अधिवक्ता), डॉ विनोद कुमार जोशी (पर्यावरण वैज्ञानिक) एवं अन्य प्रख्यात संकाय सदस्य शामिल हैं।

उनका कहना था कि इस सम्मिलित प्रयास की सहायता से युवा वर्ग के लोगों में पर्यावरण के प्रति एक सामूहिक योगदान की उम्मीद रहेगी तथा इस प्रयास को भविष्य में नई ऊंचाई पर ले जाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।

उत्तराखंड की ताजा खबरों के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से click now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती