बागेश्वर: वाहन स्वामियों व चालकों के लिए अच्छी खबर, महीनों से लंबित भुगतान मिलना शुरू

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नया साल वाहन स्वामियों व चालकों के लिए खुशी लेकर आया है। उन्हें पांच महीने रुका किराया मिल गया है। दो वाहन…

वाहन स्वामियों व चालकों के लिए अच्छी खबर, महीनों से लंबित भुगतान मिलना शुरू

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नया साल वाहन स्वामियों व चालकों के लिए खुशी लेकर आया है। उन्हें पांच महीने रुका किराया मिल गया है। दो वाहन चालकों व स्वामियों को जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने चेक प्रदान किए। अन्य वाहनों का किराया एआरटीओ को सौंपा। अब वाहन चालक उनके कार्यालय से किसी भी कार्य दिवस पर ले सकते हैं।

मालूम हो कि सितंबर में बागेश्वर विधानसभा के लिए उपचुनाव हुए। चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने 300 से अधिक वाहनों को अधिग्रहित किया था। लंबे समय से उन्हें किराया नहीं मिल रहा था। गत दिनों टैक्सी स्वामी, चालक संघ ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया। जल्द भुगतान नहीं होने पर लोकसभा चुनाव में सहयोग नहीं करने की चेतावनी दी थी। इधर दो जनवरी को कपकोट में ब्वारी-चेली महोत्सव आयोजित है। यहां भी वाहनों को अधिग्रहित कर लगाया गया है।

सोमवार को जिलाधिकारी पाल ने गत विधानसभा उप चुनाव में अधिग्रहित वाहनों का किराया सहायक परिवहन अधिकारी को उपलब्ध करा दिया है। उन्होंने दो वाहन स्वामियों को चेक देते हुए शेष वाहनों के किराया चेक परिवहन विभाग को सौंपे। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपना किराया सहायक परिवहन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त करने को कहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में विभिन्न प्रयोजन में अधिग्रहित वाहनों के चेक एआरटीओ कार्यालय में दिए हैं, जिसे वे किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने वाहन चालकों के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया। वहीं किराया निकाले जाने पर वाहन चालकों ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *