सुयालबाड़ी/नैनीताल। यहाँ हल्द्वानी से बागेश्वर जा रही एक बुलेरो सुयालबाड़ी व करतिया पुल के बीच अचानक अनियंत्रित होकर कोसी नदी में जा गिरी। वाहन में सवार तीन लोगों में से 2 के शव मिल गए हैं, जबकी एक बुजुर्ग लापता हैं। ये घटना रात करीब 9.30 बजे की है। मौके पर स्थानीय लोग व पुलिस के जवान पहुँच गए हैं। वाहन नदी में है और उसकी लाइट जल रही है। वाहन में सवार लापता बागेश्वर के एक पत्रकार के पिता बताए जा रहे हैं। अब तक मिले दो व्यक्तियों की पहचान मोहन सिंह नागरकोटी व धीरज नागरकोटी के रूप में हुई है। जबकि प्रकाश नगरकोटी अभी लापता हैं।
ख़बर का अपडेट