सुयालबाड़ी हादसा अपडेट: लापता प्रकाश नगरकोटी का शव कोसी मे मिला, बागेश्वर के पत्रकार योगेश नगरकोटी के पिता हैं प्रकाश

अनूप जीनासुयालबाड़ी। कल देर रात सुयालबाड़ी के पास पुल से कोसी नदी में गिरी बोलैरो से लापता हुये तीसरे व्यक्ति हीरा प्रकाश नगरकोटी का शव…

अनूप जीना
सुयालबाड़ी।
कल देर रात सुयालबाड़ी के पास पुल से कोसी नदी में गिरी बोलैरो से लापता हुये तीसरे व्यक्ति हीरा प्रकाश नगरकोटी का शव नदी से बरामद हो गया है। हीरा प्रकाश बागेश्वर के पत्रकार योगेश नगरकोटी के पिता हैं। फिलहाल तीनों शवों का पंचनामा किया जा रहा है। उनके शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जायेगा। तीनों का अन्तिम संस्कार बागेश्वर के कान्डा स्थित उनके मूल गांवों में किया जायेगा।
हम आपको बता दें कि कल अपने रिश्तेदार के अन्तिम संस्कार में शामिल होने के लिये बागेश्वर के कान्डा के सुखोला वा थर्क गांव से पांच गाड़ियों में सचार होकर एक दर्जन से ज्यादा लोग हल्द्वानी के रानीबाग आये थे। वापसी में थर्क के मोहन सिंह नगरकोटी और सुखोला के प्रकाश नगरकोटी तथा धीरज नगरकोटी एक बोलेरो यूके 02 ए 5849 में सवार हो गये। वाहन को मोहन सिंह चला रहे थे। सुयालबाड़ी के करतिया पुल पर से गाड़ी रात तकरीबन 10 बजे कोसी में जा समाई। पीछे आ रहे उनके रिश्तेदारों ने इस घटना की जानकारी क्वारब चौकी को दी। चौकी प्रभारी दिलिप बिष्ट ने तत्काल घटना से वरिष्ठ अफसरों को अवगत कराया और पुलिस टीए के सदस्यों जीवन नाथ गोश्वामी,आनन्द राणाऔर देश दीपक धौनी के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ देर में एस्दीआरएफ की टीम और एस डी एम कोश्याकुटोली भी मौके पर पहुंच गयीं। क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता भुवन चंद आर्य भी पुलिस की मदद को मौके पर पहुंच गये। गाड़ी के अंदर फंसे धीरज और मोहन सिंह नगरकोटी के शवों को तो रात को ही निकाल लिया गया था। परन्तु हीरा प्रकाश नगरकोटी पुलिस वा एस डी आर एफ को नहीं मिल सके। रात तकरीबन एक बजे रेस्क्यू आपरेशन को रोकना पड़ा। लेकिन आज सुबह लगभग 50 वर्षीय हीरा प्रकाश नगरकोटी का शव नदी में कुछ दूरी पर बरामद कर लिया गया। तीनों शवों का पंचनामा करके पी एम के लिये भेज दिया गया है।
हीरा प्रकाश नगरकोटी बागेश्वर के पत्रकार योगेश नगरकोटी के पिता हैं। सी एन ई परिवार उनके व सभी दूसरे अन्य दो रिश्तेदारों के निधन पर शोक व्यक्त करता है।

इससे पूर्व गत देर रात्रि प्रकाशित समाचार —

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *