ALMORA NEWS: ‘अमृत स्मरणोत्सव’ के तहत लगी कार्यक्रमों की झड़ी, स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद, स्वतंत्रता सेनानियों का अल्मोड़ा से गहरा नाता—जिलाधिकारी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा भारत की स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ से 75 सप्ताह पूर्व आजादी का ‘अमृत स्मरणोत्सव’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद भर में विविध कार्यक्रम…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

भारत की स्वतन्त्रता की 75वीं वर्षगांठ से 75 सप्ताह पूर्व आजादी का ‘अमृत स्मरणोत्सव’ कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद भर में विविध कार्यक्रम हुए। प्रातः स्थानीय स्टेडियम में मैराथन दौड़ और साईकिल रैली हुई, जिसे हर झंडी दिखाकर जिलाधिकारी नितिन​ सिंह भदौरिया ने जिले में अमृत स्मरणोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सुबह साइकिल रैली स्टेडियम से शुरू हुई और पूरे शहर से होते हुए पुनः स्टेडियम में पहुंचकर समाप्त हुई। साइकिल रैली व मैराथन दौड़ में बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। स्टेडियम में बच्चों समेत सभी उपस्थित लोगों ने ट्राईकलर गुब्बारे भी छोड़े। इसके बाद रैमजे इण्टर कालेज में अमृत स्मरणोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में विभिन्न कार्यक्रम चले। इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई। संस्कृति विभाग ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के छाया चित्रों की प्रदर्शनी लगायी। कार्यक्रम के दौरान विहान सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा कुली बेगार प्रथा पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। जीजीआईसी की छात्राओं ने स्वतऩ्त्रता संग्राम सेनानियों के जीवन वृतान्त पर नाटक प्रस्तुत किया। दर्शकों ने इन कार्यक्रमों की जमकर सराहना की। बच्चों ने स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के जीवन वृतान्त पर भाषण प्रस्तुत किये। इसके अलावा अमृत स्मरणोत्सव के तहत विभिन्न विद्यालयों में निबन्ध व पेटिंग आदि प्रतियोगितायें हुईं। मैराथन दौड़, साईकिल रैली व प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को जिलाधिकारी द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों को याद करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम का शुभारम्भ साबरमती से किया है। यह कार्यक्रम देश के 75 जिलों में आयोजित हो रहा है और उत्तराखंड में दो जनपदों अल्मोड़ा व देराहदनू में यह कार्यक्रम हो रहा है। जो गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा से स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों का गहरा नाता रहा है। यहां के सेनानियों द्वारा देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पाण्डे, महाप्रबन्धक उद्योग डा. दीपक मुरारी, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, नायब तहसीलदार मनीषा मारकाना, प्रधानाचार्य रैमजे इण्टर कालेज विनय विल्सन, जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी चन्द्र सिंह चौहान, अपर सहायक अभियन्ता नरेन्द्र कुमार, बीएस मनकोटी, गिरीश मल्होत्रा समेत कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *