ब्रेकिंग न्यूज: एसटीएच,हल्द्वानी समेत तीन चिकित्सालयों में तीन मौतें, 28 कोरोना संक्रमित आए सामने, कुल संकमितों की संख्या हुई 3258

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग का आज का हेल्थ बुलेटिन आ गया है। आज कोरोना के लिहाज से प्रदेश के लिए काफी राहत भरा दिन रहा। आज…

देहरादून। स्वास्थ्य विभाग का आज का हेल्थ बुलेटिन आ गया है। आज कोरोना के लिहाज से प्रदेश के लिए काफी राहत भरा दिन रहा। आज कुल 28 कोरोना पाजिटिव केस सामने आए हैं। लेकिन कोरोना पीड़ितों की मौत के मामले में आज का दिन काफी भारी रहा। आज प्रदेश भर में मरने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन रही। इनमें से एक देहरादून, एक हल्द्वानी और एक कोटद्वार में मरा। आज कुल 29 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया। कुल संक्रमितों 3258 हो गई। 534 लोग अभी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं।
आज देहरादून में कुल नौ कोरोना संक्रमित सामने आए। इनमें से हेल्थ केयर वर्कर है। एक गौतमबुध नगर से आया है लेकिन सात की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। हरिद्वार में आज छह कोरोना संक्रमित पाए गए है। इनमें से एक हेल्थ केयर वर्कर है। पांच की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं बताई गई है। नैनीताल में दिल्ली से लौटे दो प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए है। पौड़ी में आज चार कोरोना पाजिटिव सामनो आए है। इनमें से एक दिल्ली से लौटा है जबकि 3 की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं दी गई है। उधम सिंह नगर में तीन कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इनमें से एक मुजफ्फरनगर से लौटा है जबकि दूसरे की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं दी गई है। तीसरा हाल ही में कोरोना से ग्रस्त किसी मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है। उत्तरकाशी में चार कोरोना संक्रमित सामने आए है। इनमें से तीन दिल्ली से आए हैं और एक हरियाणा से लौटा है।
आज तीन कोरोना संक्रमितों ने भी दम तोड़ा है। इनमें से पहला 79 वर्षीय कोरोना संक्रमित व्यक्ति है। जा अन्य बीमारियों के साथ कोरोना संक्रमित भी था। डा. सुशीला तिवारी चिकित्साल में उपचार के दौरान आज उसने दम तोड़ा। दूसरा कोरोना पीड़ित मृतक हिमालयन इंस्टीट्यूट जाली ग्रांट में भर्ती था। 52 वर्षीय यह व्यक्ति आज ही मरा। उसकी मौत के कारण अभी पता नहीं चला है। तीसरा कोरोना पीडित व्यक्ति बेस हास्पीटल कोटद्वार में मरा। 51 वर्षीय यह व्यक्ति की मौत का कारण भी अभी पता नहीं चल सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *