ALMORA NEWS: अमृत स्मरणोत्सव के मौके पर जीआईसी में प्रतियोगिताएं, हर्षित, आदित्य व संजय रहे प्रथम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाआजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने से 75 सप्ताह पूर्व आज जिले में अमृत स्मरणोत्सव कार्यक्रम मनाए गए। इसी के तहत यहां राजकीय…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने से 75 सप्ताह पूर्व आज जिले में अमृत स्मरणोत्सव कार्यक्रम मनाए गए। इसी के तहत यहां राजकीय इंटर कालेज अल्मोड़ा में निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसके अलावा विद्यालय के कई बच्चों ने रैमजे इंटर कालेज में हुए मुख्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
जीआईसी में जूनियर व सीनियर वर्ग में प्रतियोगिताएं हुईं। जिनका शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य मदन सिंह मेर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों मेंं देशभक्ति का जज्बा पैदा करने में सहायक होते हैं। कार्यक्रम के सह संयोजक डा. ललित जलाल ने कहा कि अल्मोड़ा जनपद की आजादी की लड़ाई मेंं बड़ा योगदान रहा है। अल्मोड़ा अनेक वीर महापुरुषों की जन्मस्थली और कर्मस्थली रहीं है। निबंध प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में हर्षित पांडे रहे और सीनियर वर्ग में हर्षित आर्या प्रथम, सौरभ जोशी द्वितीय व पंकज सिंह महरा तृतीय रहे। पेंटिंग में जूनियर के आदित्य नेगी, कमलेश कुमार आर्या द्वितीय व अंशुल कुमार तृतीय रहे जबकि सीनियर वर्ग मेंं संजय सिंह सतवाल प्रथम, चंदू तिवारी द्वितीय व ​प्रियांशु बिष्ट तृतीय रहे। इनके अलावा सांत्वना पुरस्कार के लिए वैभव सिंह कपकोटी, सुभाष कुमार आर्या, पवन सिंह रौतेला, मानस कनवाल, नितेश कुमार, अभिषेक आर्या को चुना गया। निर्णायक मंडल में राजेंद्र प्रसाद पंत, डा. गोविंद सिंह रावत, राम चंद्र सिंह रौतेला, राजेश बिष्ट व मदन भंडारी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *