AlmoraUttarakhand

अल्मोड़ा: ‘निक्षय मित्र’ बनकर करें टीबी रोगियों की सेवा

— सीडीओ की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों की बैठक
— विभागों को निक्षय मित्र योजना में मदद करने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
टीबी मुक्त भारत अभियान की सफलता के लिए चल रही निक्षय मित्र योजना को लेकर विभागीय अधिकारियों की एक बैठक मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी जल्द से जल्द उपचाराधीन टीबी मरीजों की सहमति पर पौष्टिक आहार के वितरण समेत उनके पोषण व आजीविका में मदद करेंगे, ताकि टीबी मुक्त भारत अभियान सफल हो सके।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ प्रांशु डेनियल ने बताया कि निक्षय मित्र योजना एक तरह से टीबी रोग से पीड़ित लोगों को गोद लेने की योजना है। आम आदमी, एनजीओ, व्यवसायिक व सहकारी संस्थान भी स्वेच्छा से निक्षय मित्र बन सकते हैं। टीबी रोग के उन्मूलन में सामान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, गैर सरकारी संस्थान, कॉर्पोरेट संस्थान या अन्य संस्थाएं मजबूत भागीदारी निभा सकते हैं। इसी उद्देश्य से सरकार “निक्षय मित्र” मुहिम लाई है। यह मुहिम टीबी रोगियों को गोद लेकर उनकी सेवा करने का मौका देती है। अभियान के तहत निक्षय मित्र बनने वाले व्यक्ति या संस्थान टीबी मरीजों को पोषण, डायग्नोस्टिक और रोजगार के स्तर पर मदद करके उनसे सच्ची मित्रता निभा सकते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन व जिला टीबी क्लीनिक से टीबी रोगियों के सहायता करने का संकल्प लेने की अपील की।

बैठक में मुख्य शिक्षा अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायतीराज अधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका, क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, शाखा प्रबंधक एचडीएफसी बैंक अल्मोड़ा, प्रबंधक अल्मोड़ा अर्बन बैंक, निबंधक जिला सहकारी समिति अल्मोड़ा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती