HomeUttarakhandBageshwarबागेश्वर: 05 लाख की चरस के साथ एक व्यक्ति धर दबोचा

बागेश्वर: 05 लाख की चरस के साथ एक व्यक्ति धर दबोचा

👉 न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा, पुलिस टीम को 10 हजार के ईनाम की घोषणा

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: नशा मुक्त अभियान के तहत एसटीएफ एवं बैजनाथ थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 05 किलोग्राम चरस के साथ एक व्यक्ति को दबोचा। बरामद चरस की कीमत करीब 05 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को दस हजार के नगद इनाम की घोषणा की है

पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी थाना व चौकियों को अवैध शराब, स्मैक, चरस के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए। अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक अंकित कण्डारी के देखरेख में एसटीएफ व बैजनाथ पुलिस द्वारा बैजनाथ—ग्वालदम मोटरमार्ग कंधार बैंड के पास चेकिंग अभियान चला, तो एक व्यक्ति दया किशन पुत्र पूर्णनानंद तिवारी निवासी अरिहंत स्कूल के पास 5.305 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक एसटीएफ विपिन जोशी, मनमोहन सिंह, संजय कुमार, चन्द्र प्रकाश, नरेंद्र कुमार विजय अधिकारी आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments