Attack on ED Team: छापेमारी के दौरान हमला, अफसरों को दौड़ा कर पीटा

News HIghlights : 📌 तृणमूल नेता शाहजहां शेख के आवास पर होनी थी रेड ➡️ इलाके का डॉन और नामी बदमाश है शेख ✒️ रोहिंग्याओं…

Attack on ED Team

News HIghlights :

📌 तृणमूल नेता शाहजहां शेख के आवास पर होनी थी रेड

➡️ इलाके का डॉन और नामी बदमाश है शेख

✒️ रोहिंग्याओं की घुसपैठ से कानून—व्यवस्था खतरे में : भाजपा

✒️ कांग्रेस सांसद ने कहा सत्तारूढ़ सरकार के गुंडों ने कराया हमला

Attack on ED Team : पश्चिम बंगाल के संदेशखली इलाके में आज शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पर 200 से अधिक लोगों ने अचानक हमला कर दिया। यह हमला इतना सुनियोजित था कि टीम के साथ गए केंद्रीय सशस्त्र अर्धसैनिक बल के जवान भी कुछ नहीं कर पाये। ईडी के अधिकारियों को दौड़ा—दौड़ा कर पीटा गया और उनकी गाड़ियों के शीशे तोड़ डाले। टीम तृणमूल नेता शाहजहां शेख के आवास पर छापेमारी करने जा रही थी, लेकिन उससे पूर्व ही रास्ते में हमला हो गया।

जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारी (ED Team) राशन वितरण घोटाले की जांच को लेकर शाहजहां के आवास पर छापा मारने गये थे। ईडी के अधिकारियों द्वारा राज्य में 15 स्थानों पर छापेमारी की जा रही थी और शेख का आवास भी उसमें शामिल था।

एक ईडी अधिकारी ने बताया कि जब वह सुबह संदेशखली इलाके में शेख के आवास पर पहुंचे तो बड़ी संख्या में तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने बवाल मचा दिया। उन्होंने ईडी अधिकारियों और उनके साथ आए केंद्रीय बलों के जवानों को घेर लिया। ज्ञात रहे कि शाहजहां को राज्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का करीबी माना जाता है। ज्योतिप्रिय मल्लिक को करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया जा चुका है।

जान बचाकर इधर—उधर भागे अधिकारी

ईडी टीम पर जब हमला हुआ तो बलवा करने वालों की संख्या बहुत अधिक थी। यही कारण था कि टीम के साथ आए जवान अधिकारियों का बचाव नहीं कर पा रहे थे। जिस कारण तमाम अधिकारी इधर—उधर भागे। जो अधिकारी हाथ आया उसके साथ भीड़ द्वारा मारपीट की गई। यही नहीं मीडिया के लोगों को भी मारा—पीटा व उनके कैमरे तोड़ दिए गए। इस हमले में कई अधिकारी व अन्य घायल हुए, जिन्हें कैनिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दर्जन भर स्थानों में छापेमारी

आज शुक्रवार सुबह ईडी ने राशन घोटाला मामले में कोलकाता और उससे सटे उत्तर 24 परगना के करीब दर्जन पर स्थानों पर छापेमारी की। जब टीम उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में तृणमूल नेता व ब्लाक अध्यक्ष शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी करने पहुंची तो ईडी की टीम पर उनके समर्थकों ने जोरदार हमला कर दिया। इस सबका केंद्रीय बल के जवानों को जरा भी अंदेशा नहीं था। यदि पूर्व से भनक लग जाती तो हालात कुछ और होते।

नामी बदमाश और डॉन है शाहजहां शेख

इस हमले के बाद भाजपा के पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा ने कहा कि शाहजहां शेख संदेशखली इलाके का डॉन व टीएमसी नेता है। उसके खिलाफ हत्या के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती क्योंकि वह टीएमसी नेता हैं। उन्होंने कहा कि यह हमला पूर्व नियोजित था।

बंगालियों सोच लो अपना भविष्य

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि जिस तरह से आज ईडी पर भयानक हमला हुआ है। उससे बंगाली समुदायक जान ले कि भविष्य में रोहिंग्या उनके खिलाफ क्या नहीं करेंगे। यह सिर्फ ईडी के साथ नहीं बल्कि आने वाले समय में ऐसा बंगालियों के साथ भी होगा।

सत्तारूढ़ सरकार के गुंडों ने कराया हमला : कांग्रेस सांसद

ईडी टीम पर हुए हमले के संबंध में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा, “ईडी अधिकारियों पर सत्तारूढ़ सरकार के गुंडों के हमले के बाद यह स्पष्ट है कि राज्य में कोई कानून-व्यवस्था नहीं है. आज वे घायल हुए, कल उनकी हत्या भी हो सकती है, यह मेरे लिए आश्चर्य की बात नहीं होगी.”

ED Team Attack

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *