सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले की 06 विधानसभाओं में चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए बड़ी संख्या में फोर्स लगाई गई है। इसमें एक एएसपी, 06 पुलिस उपाधीक्षक, 14 निरीक्षक, 60 एसआई समेत हजारों की संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं। इसमें 05 कंपनी पैरा मिलट्री फोर्स भी शामिल है।
मतदान के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के लिए 05 कंपनी पैरा मिलट्री फोर्स के 360 जवानों समेत भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है। जिसमें 01 एएसपी, 06 पुलिस उपाधीक्षक, 14 निरीक्षक, 60 उप निरीक्षक समेत कुल 700 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इनके अलावा 95 वन दरोगा व आरक्षी, 1700 होमगार्ड, 199 पीआरडी जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में कुल 3054 सुरक्षा कर्मी तैनात हैं।
आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए बूथ ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों/अन्य सुरक्षा बलों की गत दिवस पुलिस प्रेक्षक राजेन्द्र कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना एवं एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने पुलिस लाईन अल्मोड़ा में ब्रीफिंग ली। ब्रीफिंग के दौरान ड्यूटी में लगे पुलिस अधिकारी—कर्मचारियों को एसएसपी अल्मोड़ा ने ये निर्देश दिए हैं—
◆ स्वतन्त्र एवं निष्पक्ष चुनाव को प्राथमिकता मानते हुए अपनी ड्यूटी के संबंध में पूरी जानकारी रखें।
◆ सभी सुरक्षा बल उच्चकोटि के अनुशासन के साथ अपनी ड्यूटी निभायेंगे।
◆ ड्यूटी में सभी जवान निर्धारित वर्दी में रहेंगे।
◆ मतदान केन्द्र में किसी प्रकार की अव्यवस्था पाये जाने पर तुरंत सैक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस कंट्रोल रूम को अवगत करायेंगे।
◆ मतदान के दौरान निष्पक्ष रहकर ड्यूटी दें और किसी भी प्रत्याशी के विषय में कोई राय या टीका टिप्पणी जाहिर नहीं करेंगे।
◆ मतदान केन्द्र के अंदर किसी भी मतदाता को अपने साथ मोबाईल, कैमरा अथवा अन्य कोई भी इलेक्ट्रॉनिक यंत्र ले जाने की अनुमति नहीं देंगे।
◆ बूथ पर किसी भी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने की दशा में तुरंत उच्च अधिकारियों को अवगत करायेंगे।