बागेश्वर। स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र कांडा में कोरोना के दूसरे चरण के टीके लगने शुरू हो गए हैं। कांडा तहसील के अंतर्गत आने वाले सभी गांव के 60 वर्ष से अधिक आयु वाले जनमानस को कोरोना टीका लगाया जा रहा है और कोरोना वैक्सीनेशन के लिए 16, 18, 19 तारीख को सुनिश्चित किया गया है। स्वास्थ्य समुदायिक कांडा चिकित्सा प्रभारी डॉ. हरीश पोखरिया ने बताया इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं है सभी लोग अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं और कोरोना टीका लगवाएं।
आज 130 लोगों का पंजीकरण किया गया है जिसमें से 80 पुरुषों को टीका लग चुका है ओरों को अभी लगना बाकी है। कोरोना के टीका लगने के बाद 30 मिनट प्रतिक्षा रूम पर अपना वेट कर रहे हैं। त्रिलोक सिंह, जगदीश लाल वर्मा, महेंद्र सिंह धपोला कई लोगों ने टीका लगाने के बाद क्षेत्रवासियों से अपील की इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं हो रहा है तथा सभी क्षेत्रवासियों से अपील की कि कांडा स्वास्थ्य समुदायिक केंद्र में आकर सभी कोरोना का टीका जरूर लगवाएं।