HomeBreaking Newsहल्द्वानी समेत नैनीताल जिले में कल सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल

हल्द्वानी समेत नैनीताल जिले में कल सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल

Nainital School News | नैनीताल जिले समेत हल्द्वानी में पिछले 24 घंटे से हो रही लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। गौला, कोसी, चोरगलिया-हल्द्वानी मार्ग पर स्थित शेर नाला और सूर्या नाला समेत तमाम छोटे बड़े नाले उफान पर चल रहे है।

जिलाधिकारी वंदना ने भारी बारिश के चलते बच्चों की सुरक्षा के मध्यनजर कल 8 जुलाई (सोमवार) को कक्षा 1 से 12 तक सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है। यानी कल 8 जुलाई को नैनीताल जिले में सभी स्कूल बंद रहेंगे। मौसम विभाग ने सोमवार को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

School News लिए हमारे whatsapp Group से जुड़ें Click Now

जिलाधिकारी वंदना का आदेश…

7 जुलाई को जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार नैनीताल जिले में 11 जुलाई तक कही-कहीं भारी वर्षा होने के साथ कहीं-कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने / वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर (येलों एलर्ट) की सम्भावना व्यक्त की गई हैं, साथ ही वर्तमान समय में जनपद के समस्त (पर्वतीय एवं मैदानी) क्षेत्रों में लगातार वर्षा हो रही है जिसके फलस्वरूप नदियों/नालों / गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की सम्भावना है। इसके साथ ही विगत 02 दिवसों से जनपद में हो रही वर्षा से नदी/नालों/गधेरों में हुई जल स्तर में वृद्धि एवं भूस्खलन से मार्गों के बंद होने के कारण आम जीवन भी प्रभावित हुआ है। तत्क्रम में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर 8 जुलाई (सोमवार) को नैनीताल जिले के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाओं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने के आदेश पारित किये जाते हैं।

अतः मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी / अलर्ट को देखते हुए दिनांक 08.07.2024 (सोमवार) को जनपद नैनीताल क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थाएं) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों हेतु बंद रहेंगे। विचलन की दशा में सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। नीचे देखें आदेश…

dm vandna aadesh 7 july

Uttarakhand School News : कल इस जिले में बंद रहेंगे स्कूल


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments