CNE REPORTER, ALMORA
यहां लमगड़ा ब्लाॅक के ठानामटेना गांव की दो महिलाएं भीषण वनाग्नि में झुलस गयी हैं। यह हादसा तब हुआ जब आग उनके घर के पास आंगन तक पहुंच गई और दोनों महिलाएं आग बुझाने में जुट गयी। इस बीच वह चारों ओर से आग से घिर गईं और बुरी तरह झुलस गयी। गम्भीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल अल्मोड़ा लाया गया है, जहां चिकित्सकों की टीम उपचार में जुटी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 12.30 बजे अचानक जंगल की आग ठानामटेना गांव तक पहुंच गयी। वहां सरस्वती देवी 55 साल, पत्नी हीरा सिंह ने जब अपने घर के आंगन में फैली आग को देखा तो वह दहशत में आ गईं और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं। घास के लूटों में लगी आग को बुझाते वक्त वह स्वयं ही आग में झुलस गईं। इस बीच उनकी बहू हेमा देवी 35 साल पत्नी नरेंद्र सिंह सास को बचाने आई, लेकिन खुद भी आग में झुलस गई। महिलाओं की चीख-पुकार सुनने पर परिवारजन व आस-पास के लोग मदद को पहुंचे और बामुश्किल उन्हें आग की लपटों से बाहर निकाला। परिजन अपने वाहन में महिलाओं को अस्पताल लेकर आये हैं, जहां चिकित्सकों की टीम उनके उपचार में जुटी हुई है। चिकित्सकों ने बताया कि सास 90 प्रतिशत तथा बहू 25 प्रतिशत तक जल चुकी है। उन्हें हालत गम्भीर होने के कारण बेहतर उपचार के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया है।