बागेश्वर: वैज्ञानिक दृष्टिकोण विवेकपूर्ण निर्णय लेने में सहायक—डा. गड़िया

👉 जनपदीय विज्ञान महोत्सव में बाल विज्ञानियों ने दिखाई प्रतिभा👉 राज्य स्तर के लिए 20 बाल वैज्ञानिकों का हुआ चयन सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राज्य शैक्षिक…

वैज्ञानिक दृष्टिकोण विवेकपूर्ण निर्णय लेने में सहायक—डा. गड़िया

👉 जनपदीय विज्ञान महोत्सव में बाल विज्ञानियों ने दिखाई प्रतिभा
👉 राज्य स्तर के लिए 20 बाल वैज्ञानिकों का हुआ चयन

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखण्ड के तत्वावधान में जनपदीय विज्ञान महोत्सव का शुभारम्भ पंडित बद्री दत्त पाण्डे परिसर बागेश्वर के निदेशक डा. जीवन सिंह गड़िया ने किया।


इस अवसर पर उन्होंने कहा कि किसी भी बात को बिना सवाल उठाए स्वीकार न करना वैज्ञानिक दृष्टिकोण है, वैज्ञानिक दृष्टिकोण व्यक्ति को बुद्धिमत्तापूर्ण तर्को के आधार पर विवेकपूर्ण निर्णय लेने में सहायक है। उन्होंने छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न उपविषयों में बनाए क्रियाकारी तथा स्थिर मॉडलों की सराहना की। डायट प्राचार्य डा. केएस रावत ने कहा कि कि इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में प्राकृतिक जिज्ञासा का विकास होता है तथा वैज्ञानिक संचेतना विकसित होती है उन्होंने कहा कि हम वैज्ञानिक चमत्कारों से अभिभूत तो हैं किन्तु हमारा चिन्तन वैज्ञानिक नही है इसीलिए हम विज्ञान प्रकृति व आम जन के बीच संतुलन कायम नही कर पाये हैं।

जनपद संयोजक प्रधानाचार्य दीप चन्द्र जोशी ने समस्त अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर चयनित 20 बाल वैज्ञानिक विज्ञान प्रदर्शनी में तथा विज्ञान ड्रामा में प्रथम स्थान प्राप्त टीम राज्य स्तर पर प्रतिभाग करेगी। संचालन जीतेन्द्र जोशी ने किया। इस अवसर पर राजीव निगम, संगम साह, नीरज जोशी, विनिता असवाल, अतुल लोहुमी, हेमलता लोहनी, पूजा लोहनी, रीमा धामी, माया आर्या, आलोक पाण्डे, चन्द्रप्रकाश मिश्रा, सोनिया गौरव, डा0 भुवन चन्द्र, मुकेश कुमार, गिरीश सिंह नेगी, गरिमा साह, लक्ष्मी अण्डोला, ज्योति जोशी, कविता हरकोटिया, मोहन सिंह रौतेला, पंकज साह आदि लोग उपस्थित थे।
ये बाल विज्ञानी अव्वल
जूनियर वर्ग:— (उप विषय—स्वास्थ्य) अनवेशा बिष्ट, सेंट एडम्स स्कूल गरूड़ एवं दिशा आर्या, रा.उ.मा.वि. भनार।
सीनियर वर्ग:— पीयूष भट्ट, रा.इ.का. सिरकोट एवं लक्षिता जोशी, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली।
विषय—पर्यावरण के लिए जीवन शैली में जूनियर वर्ग:— रक्षित पंत, सेंट एडम्स स्कूल गरूड़ व आदर्श कुमार, रा.इ.का. मण्डलसेरा।
सीनियर वर्ग:— रोहित जोशी, रा.इ.का. बनलेख एवं प्रमोद परिहार, रा.इ.का. अमस्यारी।
कृषि विषय में जूनियर वर्ग:— खुशबु गड़िया, रा.उ.मा.वि. लीली एवं साहिल, रा.उ.मा.वि. उत्तरौड़ा।
सीनियर वर्ग:— दीक्षित तिवारी, रा.इ.का. अमस्यारी व करन फर्त्याल, इं.का. हरसीला।
विषय संचार एवं परिवहन में जूनियर वर्ग:— सिद्धी मटियानी, सेंट एडम्स स्कूल गरूड़ एवं निशा पाण्डा, उ.मा.वि. पंत क्वैराली।
सीनियर वर्ग:— हरीश कोरंगा, रा.उ.मा.वि. भनार एवं सपना पपोला, रा.उ.मा.वि. उद्यमस्थल। अन्य विषय में जूनियर वर्ग:—गणेश थापा, रा.उ.मा.वि. उद्यमस्थल व योगेश जोशी, रा.उ.मा.वि. उत्तरौड़ा।
सीनियर वर्ग:— रोहित गोस्वामी, रा.उ.मा.वि. उद्यमस्थल व ज्योति, रा.इं.का. लोहारचौरा।
विज्ञान ड्रामा में रा.इं.का. काफलीगैर प्रथम व रा.इं.का. गरूड़ द्वितीय।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *