जय श्री राम क्रिकेट टूर्नामेंट : रानीखेत के नाम रहा फाइनल मैच, जीती ट्रॉफी

अंकित मैन ऑफ द सीरीज, प्रदीप मैन ऑफ द मैच जय श्री राम क्रिकेट टूर्नामेंट, नरसिंह ग्राउंड में खेल प्रेमियों की भीड़  सीएनई रानीखेत। ऐतिहासिक…

जय श्री राम क्रिकेट टूर्नामेंट : रानीखेत के नाम रहा फाइनल मैच, जीती ट्रॉफी
अंकित मैन ऑफ द सीरीज, प्रदीप मैन ऑफ द मैच

जय श्री राम क्रिकेट टूर्नामेंट, नरसिंह ग्राउंड में खेल प्रेमियों की भीड़ 

सीएनई रानीखेत। ऐतिहासिक नरसिंह ग्राउंड में खेले जा रहे जय श्री राम क्रिकेट टूर्नामेंट कप के फाइनल का खिताब एमएच रानीखेत ने जीता। हजारों दर्शकों की मौजूदगी में फाइनल मैच विगत दिवस चौखुटिया एकादश एवं एमएच रानीखेत के मध्य खेला गया।

जय श्री राम क्रिकेट टूर्नामेंट : रानीखेत के नाम रहा फाइनल मैच, जीती ट्रॉफी
जय श्री राम क्रिकेट टूर्नामेंट : रानीखेत के नाम रहा फाइनल मैच, जीती ट्रॉफी

फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि अनिल शाही सदस्य ग्राम्य विकास पलायन निवारण आयोग अल्मोड़ा तथा विशिष्ट अतिथि संजू साह सामाजिक कार्यकर्ता व पप्पी मेहता ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया। खेल प्रेमी व दर्शकों से भरे हुए स्टेडियम में खेल प्रारम्भ होने से पूर्व चौखुटिया की टीम के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्ले बाजी करने का निर्णय लिया।

चौखुटिया का लक्ष्य रानीखेत ने किया पूरा

आयोजन कमेटी द्वारा मैच में दोनों टीमों को 18-18 ओवर खेलने के निर्देश मिले। पहले बल्ले बाजी करते हुए चौखुटिया की टीम ने 18 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए एम एच की टीम ने महज 4 विकिट 16 ओवर 2 गेंदों में जीत हासिल की। इसके साथ ही जय श्री राम क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी पर कब्जा किया।

जय श्री राम क्रिकेट टूर्नामेंट : रानीखेत के नाम रहा फाइनल मैच, जीती ट्रॉफी
जय श्री राम क्रिकेट टूर्नामेंट : रानीखेत के नाम रहा फाइनल मैच, जीती ट्रॉफी

विजेता को 25 और उप विजेता को मिले 15 हजार

मैन ऑफ द सीरीज अंकित तथा मैन ऑफ द मैच प्रदीप को दिया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम को ट्राफी के साथ 25 हजार उप विजेता को 15 हजार का चैक तथा विशिष्ट खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। साथ में उपविजेता टीम को अगले चरण के लिए शुभकामनाएं दी। व्यापार मंडल पूर्व अध्यक्ष यतीश रौतेला ने भी आयोजक तथा अन्य खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह बांटे।

जय श्री राम क्रिकेट टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक अध्यक्ष किशन जलाल ने टूर्नामेंट में पहुंची 38 टीमों को धन्यवाद दिया। विशेष क्रिकेट खिलाड़ी व अधिवक्ता हरीश मनराल को भी आयोजक द्वारा समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साथ में सेना का ऐतिहासिक ग्राउंड न सिंह स्टेडियम प्रदान करने के लिए सेना के अधिकारियों का विषेश रूप से आभार के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

मैच में शुक्रीत साह एवं कमलेश बिष्ट ने बखूभी निष्पक्षता से मैच के निर्णायक की भूमिका निभाई। इसी के साथ खेल का आंखों देखा हाल दीपक बिष्ट व रोशन अधिकारी ने कॉमेंट्री करके विशेष सहयोग निभाया। जय श्री राम क्रिकेट टूर्नामेंट को संपन्न कराने में सहयोग व आयोजक कमेटी के लोगो में दीवान अधिकारी, गुड्डू जलाल, रोशन अधिकारी, पंकज बिष्ट, प्रमोद अधिकारी, देव रावत, सूरज रावत, सूरज बिष्ट, नवीन कांडपाल, पूरन बिष्ट, धीरज पाठक, सुमित कुमार, प्रभात बिष्ट तथा जयंत रौतेला आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *