संत निरंकारी मिशन ने किया ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना का शुभारम्भ

✒️ नौलों व आम रास्तों की सफाई सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा संत निरंकारी मिशन द्वारा हरदेव सिंह महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर प्रोजेक्ट अमृत के…

संत निरंकारी मिशन

✒️ नौलों व आम रास्तों की सफाई

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

संत निरंकारी मिशन द्वारा हरदेव सिंह महाराज के जन्मदिवस के अवसर पर प्रोजेक्ट अमृत के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान नौलों व आस-पास वृहद सफाई अभियान चलाया गया।

संत निरंकारी मिशन

संत निरंकारी मिशन द्वारा आजादी के 75वें ‘अमृत महोत्सव’ के अवसर पर सद्गुरू माता सुदिक्षा महाराज एवं निरंकारी राजपिता के पावन सानिध्य में आज रविवार को अमृत महोत्सव परियोजना के अंतर्गत ‘स्वच्छ जल, स्वच्छ मन’ परियोजना का शुभारम्भ किया गया।

जिसके तहत अल्मोड़ा निरंकारी मिशन भवन नृसिंहबाड़ी के पास स्थित डोबानौला एवं उससे लगे तुला रामेश्वर मंदिर के पास स्थित तीन नौलों में विस्तृत रूप से स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान नौलों, क्रिया घर व आम रास्तों की भी सफाई की गई। समस्त कार्यक्रमों का आयोजन निरंकारी भवन के संयोजक खीम सिंह रैकुनी के दिशा-निर्देशन में हुआ। इस मौके पर स्वयंसेवक राम प्रकाश निरंकारी, गोविंद गुरंग, जोगिन्दर वर्मा, शरद साह, दीपक बिष्ट, कैलाश, नरेंद्र गुरूरानी, गिरजा शंकर अग्रवाल, नारायण सिंह मेहरा, नंदाबल्लभ तिवारी आदि मौजूद रहे।

सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में होलिकोत्सव की धूम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *