AlmorasportsUttarakhand
अल्मोड़ा: चनोली मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता, सेला सुपर किंग पहुंची फाइनल में

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां चनोली के मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आज हुए शानदार मैच में सेला सुपर किंग द्वारा 104 बनाकर नगरखान को 83 रन में ऑल आउट कर फाइनल में जगह बनाई।
कप्तान सौरव ने बताया कि उनके खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। जिसमें अनिल ने हैट्रिक मारकर 44 रन बनाये। सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस मौके पर विक्की बिनवाल, दीपक जोशी, गिरीश जोशी, दीपक जोशी, राहुल जोशी, मनोज, गोलू, रोहित, ऋतिक जोशी, आयोजक पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।