NYK अल्मोड़ा के वॉलंटियर्स कर रहे घर-घर तिरंगा फहराने को प्रोत्साहित

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए नेहरू युवा केंद्र द्वारा काफी सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। कार्यक्रम को सफल…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

घर-घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए नेहरू युवा केंद्र द्वारा काफी सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए घर-घर संपर्क के साथ ही आम लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।

भारत की आज़ादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्‍य में नेहरु युवा केंद्र अल्मोड़ा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी के निर्देशानुसार नेहरु युवा केंद्र अल्मोड़ा के वॉलंटियर चंदन सिंह भावना मठपाल द्वारा ब्लॉक भिकियासैंण मैं लोगों के साथ मिलकर स्वच्छ भारत कार्यक्रम व घर-घर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्‍साहित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 15 अगस्त तक चलेगा।

आज वॉलिंटियरों द्वारा भिकियासैंण में स्वच्छ भारत व घर घर तिरंगा कार्यक्रम किया गया, जिसमें लोगों के साथ मिलकर भिकियासैंण महाविद्यालय व उसके आस-पास प्लास्टिक की थैलियां व कूड़ा एकत्रित किया गया। ज्ञात रहे कि आज़ादी के अमृत महोत्‍सव के तत्‍वावधान में नेहरू युवा केंद्र अल्मोड़ा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा एक अभियान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *