कालाढूंगी न्यूज़ : विधानसभा सत्र से लौटे आईआरबी के जवानों की हुई सैंपलिंग, कोटाबाग में हुई 17 जांचे
कालाढूंगी। प्रदेश में विगत दिनों चले विधानसभा सत्र से लौटे लगभग 75 आईआरबी बैलपड़ाव जवानों की शुक्रवार को विशेष शिविर आयोजित कर कोरोना सैंपलिंग की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अमित मिश्रा की देखरेख में बेस हॉस्पिटल हल्द्वानी से आई टीम ने सभी जवानों के सैंपल लिए। वहीं कालाढूंगी के लिए अच्छी खबर यह है कि मंगलवार को कालाढूंगी सीएचसी में हुई 42 जांचों में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जबकि इसमें से एक कि सैंपलिंग में कुछ खराबी आने के कारण उसकी जांच पुनः की जानी है।
कोरोना सैंपल लेने वाली बेस हॉस्पिटल की टीम में डॉ. अनुराग सहित दिनेश चंद, राजेंद्र रौतेला थे। सुरक्षा की दृष्टि से कांस्टेबल राजेश कुमार तैनात रहे। इधर कोटाबाग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को लगने वाले शिविर में आसपास के गांव के 17 लोगों की जांचे हुईं। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश चौहान ने बताया कि कोटाबाग क्षेत्र को कोरोना संक्रमण से जल्द मुक्त करने के लिए यहां सोमवार व शुक्रवार को शिविर के माध्यम कोरोना सैंपलिंग की जा रही है। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से सहयोग की अपील की है।