बिग न्यूज : अल्मोड़ा के सागर रावत का उत्त्तराखंड अंडर 25 टीम में चयन, हर्ष की लहर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा। जिले के सागर रावत का हैदराबाद में होने वाली बीसीसीआई अंडर 25 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए उत्त्तराखंड की टीम में चयन होने पर जिले में हर्ष की लहर है।
मूल रूप से दौलागांव रियालकोट के निवासी सागर ने अपनी शिक्षा वीर शिवा स्कूल अल्मोड़ा से हासिल की है। अक्टूबर पहले हफ्ते में सीएयू द्वारा आयोजित अंतर जिला लीग में उच्च स्तरीय प्रदर्शन करते हुए सागर मैन ऑफ द् सीरीज रहे थे। जिसके आधार पर उनका चयन कैम्प के लिए हुआ था। कैम्प मे शानदार प्रदर्शन कर सागर ने टीम में अपनी जगह बनाई। वर्तमान में सागर हल्द्वानी में जीएनजी क्रिकेट एरीना (अकेडमी) में प्रशिक्षण ले रहे हैं।
उनके चयन पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के अध्यक्ष हरीश मनराल, उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट, सचिव हर्ष गोयल, संयुक्त सचिव धीरज वर्मा, कोषाध्यक्ष उमेश बिष्ट, लियाकत अली, सदस्य एवं वरिष्ठ खिलाडी हिमांशु उपाध्याय, अनिल गोयल, संजय महरा और जिले के खेल प्रेमियों के साथ भरत अधिकारी, मनोज बिष्ट, दीपक महरा, गिरीश धवन, परमवीर महरा, सुमित साह, नवीन किरौला तथा निशांत मेहता ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।