रुद्रपुर ब्रेकिंग : यहां मिले गौवंशी पशुओं के शव, माहौल बिगाड़ने की साजिश, एसएसपी ने जारी की अपील

रूद्रपुर। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रूद्रपुर में असमाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की घृणित कोशिश की है। यहां श्याम टाकीज रोड पर आज सुबह…




रूद्रपुर। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले रूद्रपुर में असमाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की घृणित कोशिश की है। यहां श्याम टाकीज रोड पर आज सुबह गौवंशी पशुओं के शव मिलने पर भाजपा सहित हिंदु संगठनों के लोग भड़क उठे, उन्होंने मौके पर जमकर हंगामा किया और इस घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए चौबीस घंटे का अल्टीमेटम दिया।

जानकारी के मुताबिक श्याम टाकीज रोड पर गगन ज्योति बारात घर के पास आज सुबह गौवंशी पशुओं के शव होने की सूचना किसी ने 112 पर पुलिस को दी। जिससे पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। जब तक तक पुलिस मौके पर पहुंची वहां पर भीड़ जुटने लगी। घटना की जानकारी कुछ ही देर में पूरे शहर में आग की तरह फैल गयी।

सूचना मिलने पर विधायक राजकुमार ठुकराल, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा समेत भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये। गुस्साये लोगों ने मौके पर हंगामा करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल और शिव अरोरा ने पुलिस अधिकारियों से घटना का खुलासा जल्द से जल्द करने कहा। विधायक ठुकराल ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि तुरंत आस-पास के सीसी कैमरों की फुटेज खंगालकर घटना को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार किया जाये।

Big Breaking : “हां, हमने लगाई पीएम मोदी की सुरक्षा में सेंध”, विदेश से आई गुमनाम कॉलें

उन्होंने कहा कि जानबूझकर असमाजिक तत्वों ने चुनाव से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। भाजपा नेताओं ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले जल्द नहीं पकड़े गये तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

गुस्साये लोगों ने घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के लिए चौबीस घंटे का अल्टीमेटीम दिया। भीड़ को पुलिस अधिकारियों ने समझाबुझाकर शांत करने का प्रयास किया। इस बीच पुलिस अधिकारियों के साथ भी प्रदर्शनकारियों की नोंक झोंक हुई। तनाव के चलते मौके पर भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। वहीं पुलिस ने घटना को अंजाम देने वालों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।

मोदी ‘सुरक्षा चूक’: पुलिस अधिकारियों को केंद्र के नोटिस से सुप्रीम कोर्ट नाराज

इधर घटना पर एसएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, रुद्रपुर में आज हुई घटना के संबंध में जनपद पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर इसमें संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा इस घटना का यथाशीघ्र खुलासा कर संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

कृपया इस प्रकरण में कोई अफवाह आदि न फैलाएं जिससे शहर में सांप्रदायिक माहौल खराब हो। आप सभी से अनुरोध है कि जनपद में धारा 144 एवं आदर्श आचार संहिता लागू है तथा कोविड के कारण भी समूह में इकट्ठा न हो, पुलिस पर विश्वास रखें। उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा ईमानदारी एवं निष्पक्ष होकर इसका पटाक्षेप किया जाएगा। पुलिस द्वारा सोशल मीडिया सहित अन्य प्लेटफॉर्म पर भी निगरानी की जा रही है। कृपया पुलिस का सहयोग करें।

हल्द्वानी शहर के कोतवाल और एसपी सिटी कोरोना पॉजिटिव, थाने में हड़कंप


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *