किच्छा। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री हरीश पनेरु ने आज श्री तुलसीधाम द्वार पर जाकर ग्रामीण जनता के साथ मिलकर इस बात पर खुशी जाहिर की कि स्थानीय लोक निर्माण विभाग द्वारा 22 अगस्त 2020 को किए गए वादे के मुताबिक श्री तुलसीधाम द्वार से मलसा, मिलक, चकोनी, कुरैया आदि को जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। पनेरु ने कहा कि उनकी कोशिश रही है कि हर खराब सड़क की आवाज शासन प्रशासन एवं अधिकारियों तक पहुंचे, इसलिए उन्होंने हर सड़क पर बैठकर आंदोलन किया है तथा आज उसी का परिणाम है कि अधिकतर सड़कों पर उनके द्वारा उठाई आवाज को अधिकारियों ने सुना एवं उन पर कार्य चालू हुआ है।
किच्छा विधानसभा की प्रत्येक सड़क को लोक निर्माण विभाग इसी तरीके से ठीक कर जनता के लिए सुगम बनाए, लेकिन सरकार सोई हुई है जिसे जगाने का काम वह आगे भी संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि किच्छा विधानसभा की खराब प्रत्येक सड़क पर उन्होंने जनता के साथ मिलकर आंदोलन किया है तथा लोक निर्माण विभाग एवं क्षेत्र विधायक, क्षेत्रीय सांसद को जनहित के मुद्दों पर आंदोलन के माध्यम से जगाने का प्रयास किया।
कांग्रेसी नेता पनेरु ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को चाहिए कि प्रत्येक खराब सड़क को तत्काल दुरुस्त करें तथा लालपुर, महराया, आजाद नगर को जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य जो काफी समय से अधूरा पड़ा हुआ है, उसको तत्काल पूरा करें, अन्यथा रुद्रपुर पीडब्ल्यूडी कार्यालय में विशाल धरना प्रदर्शन कर उग्र आंदोलन किया जाएगा।