अल्मोड़ा न्यूज: इधर नशे में ड्राइविंग करते दो चालक, उधर शराब पिलाता रेस्टोरेंट स्वामी गिरफ्तार, तीन वाहन सीज

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ानियम—कानूनों को तोड़ने वालों पर पुलिस का पहरा लगातार है। ​वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण ​मीणा के निर्देश पर चेकिंग अभियान गति पकड़…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
नियम—कानूनों को तोड़ने वालों पर पुलिस का पहरा लगातार है। ​वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रह्लाद नारायण ​मीणा के निर्देश पर चेकिंग अभियान गति पकड़ रहा है। इसी क्रम में रेस्टोरेंट स्वामी व दो चालक गिरफ्तार हो गए जबकि तीन वाहन सीज कर लिये गए।
थाना चौखुटिया अंतर्गत थानाध्यक्ष अशोक काण्डपाल ने वाहन चेकिंग के दौरान चालक हिमांशु पुत्र तारा सिंह, निवासी कनोड़िया, थाना चौखुटिया जिला अल्मोड़ा को बिना हेलमेट व बिना कागजात के वाहन चलाते पाया। उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए उसकी मोटरसाइकिल संख्या यूके-01 बी-6367 को सीज कर लिया। वहीं एसआई ज्याति कोरंगा ने पाया कि वाहन संख्या यूके-04 सीए-9975 का चालक हिमांशु नेगी पुत्र बालम सिंह नेगी, निवासी ग्राम चितेलीगाड़ उलेवी, द्वाराहाट को शराब के नशे में वाहन चलाते पाया, तो उन्होंने इस चालक को गिरफ्तार कर वाहन को सीज कर दिया।
थाना सोमेश्वर अंतर्गत् थानाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने चेकिंग में पाया कि वाहन संख्या यूके-04 वी-6805 के चालक हरीश सिंह कैड़ा पुत्र मोहन सिंह कैड़ा, निवासी ग्राम दियारी, पोस्ट झुपुलचौरा, थाना सोमेश्वर शराब के नशे में वाहन चला रहा है। उन्होंने उसे रफ्तार कर वाहन को सीज किया गया है। थानाध्यक्ष ने बिन्ता रोड में ग्राम उत्रौड़ा घुड़दौड़ा में स्थित पंजाबी रेस्टोरेन्ट को चैक करने पर पाया कि रेस्टोरेन्ट मालिक राजेन्द्र लाल पुत्र त्रिलोक राम, निवासी ग्राम उतरौड़ा सोमेश्वर अपने रेस्टोरेन्ट में ग्राहको को अवैध रूप से शराब की बेच रहा है और परोस रहा है। मौके से 2 सीलबन्द एवं एक आधी खुली शराब की बोतल तथा डिस्पोजल बरामद हुई। उन्होंने रेस्टोरेंट मालिक को गिरफ्तार कर थाना सोमेश्वर में आबकारी अधिनियम के तहत उसके​ खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जरूरी कार्रवाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *