AlmoraUttarakhand
Almora News: राइंका नाई को विधायक निधि से मिला फर्नीचर
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सोमेश्वर की विधायक एवं कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के सहयोग से राजकीय इंटर कालेज नाई को फर्नीचर उपलब्ध हो गया है। यह फर्नीचर विधायक निधि से मिले दो लाख रुपये से प्राप्त हुआ है।
विद्यालय को फर्नीचर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानाचार्य अनिल कुमार कठेरिया, एसएमसी अध्यक्ष पुष्कर सिंह नयाल, पीटीए अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या का आभार व्यक्त किया है। एसएमसी अध्यक्ष पुष्कर नयाल ने इसके साथ ही मंत्री से भविष्य में विद्यालय को कंप्यूटर एवं पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।