Bageshwar: साइबर ठगी से लोगों के खातों से उड़ाए 01.73 लाख लौटाए

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरसाइबर ठगी के शिकार तीन लोगों के खाते में पुलिस ने 1,73,107 रुपये की धनराशि लौटा दी है। साइबर क्राइम ब्रांच ने एसपी…

उत्तराखंड में साइबर अटैक, सीएम हेल्पलाइन समेत 90 वेबसाइट रहीं बंद

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
साइबर ठगी के शिकार तीन लोगों के खाते में पुलिस ने 1,73,107 रुपये की धनराशि लौटा दी है। साइबर क्राइम ब्रांच ने एसपी के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने बताया कि साइबर क्राइम बढ़ा है। आनलाइन धोखाधड़ी हो रही है। जिसके लिए साइबर सैल का गठन किया गया है। त्वरित कार्रवाई हो रही है। लोगों को भी सावधान रहना है। एक अगस्त को सरोली गांव की उमा देवी पत्नी रमेश चंद्र ने बैजनाथ थाने में तहरीर दी। बताया कि उनके खाते से एक लाख रुपये का निकल गए हैं। बैंक नोडल अधिकारी से पत्राचार किया गया और उनके खाते में धनराशि रिफंड हो गई है। नौ सितंबर को जीतनगर निवासी दीपा रिखाड़ी पत्नी राजेश उपाध्याय के साथ धोखाधड़ी हुई। उनके बैंक खाते से पोषाहार वितरण के नाम पर चार हजार रुपये निकाल लिए। उन्हें 1,999 रुपये रिफंड हो सके हैं।

दस सितंबर को खंतोली गांव के केवल राम पुत्र खुशाल राम से भी आंगनबाड़ी पोषाहार की धनराशि के नाम पर ठगी हुई। उनके खाते से 81,293 रुपये की धोखाधड़ी हुई। पीड़ित के खाते में 71,108 रुपये की धनराशि वापस कराई गई है। टीम में प्रभारी इंद्रजीत सिंह, उपनिरीक्षक कुंदन रौतेला, आरक्षी चंदन कोहली, इमरान खान शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *