अल्मोड़ा: सेवानिवृत्त शिक्षिका मीरा रावत का निधन, पेंशनरों में शोक की लहर

✍️ गवर्नमेंट पेंशनर वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के उपाध्यक्ष डा. गोकुल रावत की थीं धर्मपत्नी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां धारानौला निवासी डे केयर एवं गवर्नमेंट पेंशनर वेलफेयर…

सेवानिवृत्त शिक्षिका मीरा रावत का निधन, पेंशनरों में शोक की लहर

✍️ गवर्नमेंट पेंशनर वेलफेयर आर्गेनाइजेशन के उपाध्यक्ष डा. गोकुल रावत की थीं धर्मपत्नी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां धारानौला निवासी डे केयर एवं गवर्नमेंट पेंशनर वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की जनपद शाखा अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष एवं सेवानिवृत प्रधानाचार्य डा. गोकुल सिंह रावत की धर्मपत्नी एवं सेवानिवृत अध्यापिका मीरा रावत का आज प्रात: असामयिक निधन हो गया। वह 62 वर्ष की आयु की थी। उनके निधन पर संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने गहरा दुख व्यक्त किया है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

संगठन की आज शोक सभा हुई। जिसमें पूर्व शिक्षिक मीरा रावत के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की गई। शोक व्यक्त करने वालों में डे—केयर के अध्यक्ष हेमचंद्र जोशी, शंकर दत्त भट्ट, मोहन चन्द्र काण्डपाल, आनन्द सिंह बगड्वाल‌, गिरीश चन्द्र जोशी, डा. जेसी दुर्गापाल, चन्द्रमणि भट्ट, पुष्पा कैड़ा, रीता दुर्गापाल, पीएस सत्याल, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, डा. अरुण पंत, तारा चन्द्र साह, गिरीश मल्होत्रा, गजेन्द्र सिंह नेगी, पीएस बोरा, रमेश चन्द्र पाण्डे, पूरन चन्द्र जोशी, चन्द्रशेखर सिंह बनकोटी, रमा भट्ट, महेन्द्र कुमार वर्मा, किशोर जोशी, आशा कर्नाटक, आशा पंत, कृपाल सिंह नयाल, प्रदीप कुमार निगम, देवेंद्र अग्निहोत्री, केपी जोशी, डा. डीडी तिवारी, मदन सिंह मेर, किशन सिंह रावत, एमएस नयाल, मथुरा दत मिश्रा, विपिन चन्द्र जोशी, सुनयना मेहरा, आनन्द बल्लभ लोहनी, बाला दत्त काण्डपाल, लीला खोलिया, रमेश चन्द्र जोशी, जीसी जोशी आदि कई पेंशनर्स शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *