मौत से पहले फोन पर हुई थी ‘आखिरी बात’
सीएनई रिपोर्टर, भीमताल। नैनीताल जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम (Kainchi Dham) के पास बीती रात एक ऐसी खूनी वारदात हुई जिसने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। किरौला रेस्टोरेंट में गोली चलने की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। जब लोग मौके पर पहुंचे, तो रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी का लहूलुहान शव बिस्तर के पास पड़ा मिला।
पहली नजर में यह मामला ‘आत्महत्या’ (Suicide) का लग रहा है, लेकिन मृतक ने जिस हथियार का इस्तेमाल किया, वह रेस्टोरेंट मालिक की लाइसेंसी पिस्टल (Licensed Pistol) थी!
देहला देने वाली घटना: कान के नीचे लगी गोली, मौके पर मौत
जानकारी के अनुसार, यह सनसनीखेज घटना शुक्रवार देर रात करीब 12:30 बजे कैंची धाम के पास स्थित किरौला रेस्टोरेंट में हुई। 38 वर्षीय आनंद सिंह पुत्र लोक सिंह (निवासी पानकटारा सिमलखा, बेतालघाट) इस रेस्टोरेंट में कार्यरत था।
पुलिस सूत्रों और कर्मचारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, आनंद ने देर रात किसी से फोन पर लंबी बातचीत की। बताया जा रहा है कि इस बातचीत के तुरंत बाद ही उसने एक आत्मघाती कदम उठाया। उसने कथित तौर पर रेस्टोरेंट मालिक की लाइसेंसी पिस्टल उठाई और खुद को कान के नीचे गोली मार ली! गोली की आवाज सुनते ही हड़कंप मच गया। जब तक अन्य कर्मचारी और मालिक मौके पर पहुंचे, आनंद सिंह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
मालिकाना हथियार और ‘आत्मघाती बातचीत’ का रहस्य
इस मामले की सबसे बड़ी सनसनी यह है कि मृतक के पास मालिक की लाइसेंसी पिस्टल कैसे पहुंची और वह उसका इस्तेमाल करने में कैसे कामयाब रहा।
कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया:
“कैंची धाम के पास किरौला रेस्टोरेंट में कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हुई है। प्राथमिक जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पूछताछ में पता चला है कि देर रात सभी कर्मियों ने साथ खाना खाया था। आनंद अक्सर रात को होटल में रुकता था। पूछताछ में यह भी सामने आया है कि गोली मारने से पहले वह फोन पर किसी से बात कर रहा था और आत्मघाती कदम उठाने की बात कर रहा था।“
कोतवाल मेहरा ने यह भी स्पष्ट किया कि जिस हथियार से गोली चली है, वह होटल मालिक की लाइसेंसी पिस्टल थी।
पुलिस ने कमरा सील किया, फॉरेंसिक टीम करेगी जांच
घटना की सूचना मिलते ही देर रात पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने तत्काल कमरे को सील कर दिया है।
- प्रथम दृष्टया आत्महत्या: पुलिस ने फिलहाल इसे खुद को गोली मारने का मामला माना है।
- हथियार: घटना में इस्तेमाल हुई पिस्टल होटल स्वामी की है।
- आगे की कार्रवाई: पुलिस फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) की गहन जांच का इंतजार कर रही है। फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाने के बाद ही पंचनामा भरा जाएगा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।
यह घटना नैनीताल के शांत माहौल में कई सवाल खड़े कर रही है: क्या यह वाकई आत्महत्या है, या कोई साजिश? मृतक ने मौत से पहले फोन पर किससे और क्या बात की थी? पुलिस की विस्तृत जांच के बाद ही इस सनसनीखेज मौत के पीछे का सच सामने आ पाएगा।
शुक्रवार को पत्नी और बच्चों से की थी दीपावली की खरीदारी
इधर बेतालघाट ब्लॉक के गडखेत गांव में गहरा मातम पसर गया है। इस घटना में गडखेत निवासी आनंद सिंह शाही की मृत्यु हो गई, जिनकी मौत होटल मालिक की लाइसेंसी बंदूक से हुई बताई जा रही है।
मृतक आनंद सिंह शाही ने हाल ही में बीते शुक्रवार को अपनी पत्नी और बच्चों को गांव से गरमपानी बुलाकर दीपावली की खरीदारी कराई थी और उनसे दीपावली पर घर आने का वादा भी किया था। इस बीच हुई इस दुखद घटना ने उनके परिवार और पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। स्वजनों के आंसू थम नहीं रहे हैं, उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि आनंद अब इस दुनिया में नहीं रहे।
घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीण और परिजन मृतक की हालत देखकर सिहर उठे। गांव में भी माहौल गमगीन बना हुआ है। ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने इस घटना की निष्पक्ष जांच पर जोर दिया है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और घटना का सही खुलासा हो सके। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

