👉 चार्ज लेते ही सक्रिय हुए डीएम, स्वास्थ्य महकमे की बैठक ली
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: नवनियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार ग्रहण किया। वर्ष 2018 बैच के आईएएस अधिकारी अंशुल सिंह अब तक हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पद पर सेवाएं दे रहे थे।
कलेक्ट्रेट पंहुचने पर नवागत जिलाधिकारी को गार्ड ऑफ आनर दिया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत गौरी प्रभात तथा उप जिलाधिकारी सदर संजय कुमार, एसडीएम द्वाराहाट सुनील कुमार राज समेत अन्य अधिकारियों ने नवनियुक्त जिलाधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। जिलाधिकारी ने कोषागार पहुंचकर विधिवत कार्यभार ग्रहण किया। वहां उन्होंने कोषागार के डबल लॉक, सिंगल लॉक, सीसीएल, डीसीएल आदि का निरीक्षण किया। कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कलैक्ट्रेट के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया और सम्बन्धित पटल सहायकों से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिकायत कक्ष, भूमि अध्यापित कक्ष, जिला विकास प्राधिकारण, स्टाम्प कक्ष, जनाधार कक्ष, भूमि अभिलेख कक्ष, अभिलेखाकार राजस्व अभिलेख एवं निर्वाचन कार्यालय सहित अन्य पटलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त कर निर्देश दिए कि सभी कार्मिक जनता के कार्यों के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सभी अपने अपने कार्यों के प्रति तत्पर रहें।
नवागत जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पेयजल एवं खेल गतिविधियों को बढ़ाकर खेल प्रतिभाओं को बढ़ाना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा। इसके अतिरिक्त जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से निस्तारित कर लोगों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व नवागत जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने चितई स्थित गोलू मंदिर जाकर पूजा अर्चना की तथा जनपद के सुख समृद्धि की कामना की।
हिदायत: स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

अल्मोड़ा: कार्यभार ग्रहण करते हुए नवागंतुक जिलाधिकारी अंशुल सिंह सक्रिय हुए। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करते ही स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली। जिसमें उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं, सुविधाओं व कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जनपद में जो संसाधन उपलब्ध हैं, उनका शत प्रतिशत उपयोग हो। उन्होंने चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चल रहे आंदोलन का भी संज्ञान लिया है और इस बारे में विस्तृत जानकारियां प्राप्त की। उन्होंने कार्यदाई संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि चौखुटिया अस्पताल का आगणन जल्द से जल्द तैयार किया जाए।
डीएम ने ब्लॉक धौलादेवी के कई गांव में वायरल एवं अन्य कारणों से हुई मौतों का भी संज्ञान लिया। बैठक में सीएमओ डॉ. नवीन चंद्र तिवारी, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैंसोड़ा, जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. हरीश चंद्र गढ़कोटी, उप जिलाधिकारी सदर संजय कुमार, द्वाराहाट सुनील कुमार राज समेत अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
