CrimeUdham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज : हल्द्वानी निवासी के किराए के मकान से अंग्रेजी शराब की खेप बरामद, केस

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। एक किराये के मकान में छिपाकर रखी गई अंग्रेजी शराब की खेप पुलिस ने बरामद की है। पुलिस ने शराब रखने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड संख्या 9 निवासी गुरेन्द्र पाल सिंह के मकान में अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर रखी गई। इस पर पुलिस ने मकान में छापा मारा। यहां से पुलिस ने रॉयल स्टैग की तीन पेटियां, 144 पौवे बकार्डी, कार्ट ब्लांका की 6 पेटियां, मैजिक मोमेंट की पांच पेटियां, एरिस्टफ़ प्रीमियम की 2 पेटियां, 2 पेटियों में अद्धे और 12 बोतल बरामद की गई। पूछताछ में पता चला कि यह मकान हल्द्वानी आदर्श नगर सुभाष कालोनी निवासी सुनील दत्त पुत्र केवल किशन जायसवाल ने किराये पर लिया है। पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।