बागेश्वरः पुलिस ने 07 लोगों को जुआ खेलते रंगेहाथों धर दबोचा

- फड़ से 22,500 रुपए बरामद, जुआरियों में मचा हड़कंप
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिले के बैजनाथ थानांतर्गत पुलिस ने जुआ खेलते रंगेहाथों 07 लोगों को धर दबोचा। जुए के फड़ से 22,500 रुपए भी बरामद किए। पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मचा हुआ है।
रविवार को बैजनाथ पुल के पास कुछ लोग बंजर भूमि में खुलेआम जुआ खेल रहे थे। तभी बैजनाथ के थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट ने दलबल के साथ मौके पर छापेमारी कर दी। जुआ खेलने में मस्त जुआरियों ने सामने पुलिस देखी तो उनके होश उड़ गए। इससे पहले की जुआरी अपनी धनराशि व कार्ड समेटते, पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। एसओ बिष्ट ने बताया कि योगेश सिंह, निवासी बागेश्वर, खुशी राम निवासी हरसीला कपकोट, कैलाश कुमार निवासी मंडलसेरा, सीबम , कवींद्र निवासी बनखोला, देवेंद्र निवासी कठायतबाड़ा, मनीष निवासी देवीपुरा बासीटीला, रामनगर रंगेहाथों जुआ खेलते पकड़े गए। मौके पर जुए के फड़ से 22500 की धनराशि भी बरामद की गई। सातों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस की टीम में थानाध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार, राजेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र कुमार, किशोर कुमार, नीरज वाणी, गणेश राम, प्रेम सिंह मौजूद थे।