सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
धार्मिक उन्माद फैलाने के वांछित आरोपी का गहन छानबीन के बाद आखिर पुलिस ने पता लगा ही लिया। पुलिस ने इस आरोपी को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है।
अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया रोड द्वाराहाट निवासी इस्लाम पुत्र मकसूद पर धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप है। इसके विरुद्ध द्वाराहाट थाने में धारा 153, 295ए, 504 व 505 भादवि के अंतर्गत अभियोग चल रहा है, मगर इस्लाम गत 30 नवंबर से वांछित चल रहा था। जिसका पता लगाने के लिए पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली और चौकी प्रभारी बग्वालीपोखर धर्मेंद्र कुमार व कानिस्टेबल मोहम्मद शाहिद ने सुरागरसी पतारसी करते हुए सभी सम्भावित स्थानों दबिश भी दी। आखिरकार गत 26 दिसंबर को हिमाचल के जिला सोलन अंतर्गत बद्दी से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे यहां लाकर आवश्यक कार्रवाई की गई। चौकी प्रभारी बग्वालीपोखर ने बताया कि आरोपी बद्दी हिमांचल प्रदेश में आलीशान हेयर ड्रेसर की दुकान में बारबर का कार्य कर रहा था। जिसके विरुद्ध धार्मिक उन्माद फैलाने पर थाना द्वाराहाट में पूर्व में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
मोबाइल बरामद: पल्टन बाजार अल्मोड़ा निवासी राजेश शर्मा का गत 18 नवंबर को खो चुका मोबाइल फोन साईबर सैल के प्रयास से बरामद हो चुका है। जिसे पुलिस ने राजेश शर्मा के सुपुर्द कर दिया।
अल्मोड़ा न्यूज: धार्मिक उन्माद फैलाने वाला वांछित हिमाचल प्रदेश में दबोचा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाधार्मिक उन्माद फैलाने के वांछित आरोपी का गहन छानबीन के बाद आखिर पुलिस ने पता लगा ही लिया। पुलिस ने इस आरोपी को…