सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बिना अनुमति के प्रचार सामग्री ले जाने पर पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है।जिसे निर्वाचन विभाग को सौंपा जाएगा। उधर कपकोट में शराब के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कोतवाली पुलिस की फ्लाइंग टीम लगातार गश्त पर है। वह विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए वाहनों की चेकिंग कर रही है। पुलिस ने रविवार को बिलौना के समीप नगर की तरफ आ रहे एक वाहन को रोका। जिसमें एक पार्टी के चुनाव प्रचार सामग्री रखी हुई थी। अनुमति पत्र दिखाने को कहा, लेकिन चालक के पास नहीं था। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि वाहन में 200 कलेंडर और 80 पोस्टर रखे हुए थे। जिन्हें जब्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के प्रचार सामग्री वितरित भी नहीं की जाएगी। पुलिस लगातार नजर रखे हुए है। उन्होंने कहा कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इधर, पुलिस की कार्रवाई से राजनीतिक दलों में हड़कंप मचा हुआ है।
शराब के साथ एक दबोचा
कपकोट। थाना कपकोट पुलिस ने 13 बोतल शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष प्रताप नगरकोटी ने बताया कि रविवार को पुलिस क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर गश्त कर रही थी। इसी बीच मुखबीर की सूचना मिली की खाईबगड़ में अवैध शराब बिकने जा रही है। इसके बाद पुलिस ने गश्त बढ़ा दी और हर व्यक्ति की तलाशी लेनी शुरू कर दी। तलाशी में आन सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी ग्राम बाछम थाना कपकोट को 13 बोतल अंग्रेजी शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ 60 आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया।