बागेश्वरः होकरा सड़क हादसे से प्रभावित परिवारों तक पहुंचाई राहत राशि

👉 विधायक सुरेश गड़िया पहुंचे शामा व भनार गांव, चेक बांटे👉 बदहाल सड़क व चालक की लापरवाही थी हादसे की वजह सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः चंद…

होकरा सड़क हादसे से प्रभावित परिवारों तक पहुंचाई राहत राशि

👉 विधायक सुरेश गड़िया पहुंचे शामा व भनार गांव, चेक बांटे
👉 बदहाल सड़क व चालक की लापरवाही थी हादसे की वजह

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरः चंद रोज पूर्व होकरा सड़क हादसे में मारे गए कपकोट तहसील के शामा के 07 तथा भनार गांव के 03 लोगों के परिजनों को सरकार की तरफ से आज राहत राशि के चेक प्रदान किए गए। यह चेक क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने गांव में जाकर पीड़ित परिवारों को सौंपे और उन्हें ढांढस बंधाया। हादसे में मारे गए प्रति व्यक्ति दो लाख रुपये के चेक प्रभावित परिजनों दिए गए। विधायक ने कहा कि सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है और उनकी हरसंभव मदद की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि गत गुरुवार को होकरा के पास एक जीप दुर्घनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में शामा गांव के सात तथा भनार गांव के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। शामा निवासी कुंदन सिंह उनके पुत्र उमेश तथा बहू निशा की भी मौत हो गई थी। इनके अलावा दो सैनिक, दो पूर्व सैनिक व एक पोस्टमास्टर की दर्दनाक मौत हुई थी। ये सभी लोग पूजा कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के एक सप्ताह बाद आज विधायक सुरेश गड़िया पहले शामा गांव और फिर भनार गांव पहुंचे। जहां वे प्रभावित परिवारों से मिले।

उन्होंने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई और ढांढस बंधाते कहा कि सरकार उनके साथ है। उन्होंने बताया कि हादसे की वजह बदहाल सड़क व चालक की लापरवाही होना है। मामले में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद विधायक ने सड़क सुरक्षा के तहत मृतकों के परिजनों को प्रति परिवार प्रति व्यक्ति दो-दो लाख रुपये का चेक बांटे। इस दौरान विधायक के साथ सुरेश कांडपाल व जगमोहन ऐठानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *