सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
मानसून सत्र के मद्देनजर देहरादून से आपदा राहत सामग्री लेकर रेडक्रॉस का ट्रक बागेश्वर पहुंचा। कोविड महामारी को देखते हुए वाहन में पांच ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भी भेजे गए हैं। सामग्री का वितरण जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मानसून के दौरान प्रभावित होने वाले परिवारों को किया जाएगा।
देहरादून से इस ट्रक को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ग्वालदम होते हुए ट्रक बागेश्वर पहुंचा। स्वयंसेवियों की मदद से वाहन को खाली करवाया गया। सोसाइटी के जिला सचिव आलोक पांडेय ने बताया कि जिले के लिए रेडक्रॉस के राष्ट्रीय मुख्यालय से पांच ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेजे गए हैं। अस्पतालों में जरूरत पड़ने पर उनका उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा मानसून सत्र में आपदा प्रभावितों की मदद के लिए 60-60 किचन सेट और कंबल, 40-40 तिरपाल और बाल्टी, चार बड़े और तीन छोटे टेंट सहित अन्य सामग्री भेजी गई है। आपदा सामग्री के भंडारण के लिए रेडक्रॉस स्वयंसेवी मोहिउद्दीन तिवारी ने कमरे का प्रबंध किया है।
कोरोना ब्रेकिंग : आज प्रदेश में 463 नए केस, 695 मरीजों ने जीती जंग, जानें ताजा आंकड़े
Breaking : बागेश्वर में आज 14 नये कोरोना संक्रमित, 08 मरीज हुए डिस्चार्ज