सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रेडक्रास सोसायटी अल्मोड़ा ने लोगों को सोसायटी से जोड़ने और विस्तार के प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी सिलसिले ने सोसायटी की एक टीम ने द्वाराहाट व चौखुटिया क्षेत्र का दौरा किया, जहां पुलिस थानों व अस्पतालों समेत बिंता गांव में संपर्क साधा और साबुन, सैनिटाइजर व मास्क बांटे। सोसायटी के बारे में समझाते हुए इससे जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
रेडक्रास सोसाइटी अल्मोड़ाा की टीम में शामिल मनोज संनवाल, चंद्रमणि भट्ट, आशीष वर्मा ने चौखुटिया व द्वाराहाट के सरकारी अस्पताल व पुलिस थाना तथा बिंता गांव का भ्रमण किया। जहां सेनिटाइजर, मास्क व साबुन का वितरण किया गया। साथ ही अधिकाधिक लोगों से रेडक्रास से जुड़ने की अपील की। वहीं संस्था के विस्तार के लक्ष्य से चौखुटिया में हेम कांडपाल और द्वाराहाट में विनोद जोशी को रेडक्रास का जिला प्रतिनिधि नियुक्त किया।
Haldwani News : हालात सुधरे, एचटीएच में 11 जून से शुरू होगी नॉन कोविड मरीजों की ओपीडी
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज 2717 मरीज हुए ठीक, 546 नए केस, जानें अपने जिले का हाल
उत्तराखंड : दहेज हत्या के आरोप में पति और सास गिरफ्तार, जेल भेजा