अल्मोड़ा न्यूज : एबीवीपी ने की सीट वृद्धि की मांग, आंदोलन की चेतावनी, सौंपा ज्ञापन

बीएससी एवं बी कॉम प्रथम सेमिस्टर में सीट वृद्धि की मांग विगत वर्ष बढ़ी हुई सीटों पर नहीं कराये जा रहे प्रवेश सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा…

  • बीएससी एवं बी कॉम प्रथम सेमिस्टर में सीट वृद्धि की मांग
  • विगत वर्ष बढ़ी हुई सीटों पर नहीं कराये जा रहे प्रवेश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

अखिल भारतीय विद्यार्थि परिषद के प्रदेश सह मंत्री राजन चंद्र जोशी व छात्र संघ अध्यक्ष एवं विद्यार्थि परिषद के प्रदेश शोध सह प्रमुख दीपक उप्रेती के नेतृत्व में छात्रों ने एसएसजे परिसर के अधिष्ठाता छात्र प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में बीएससी एवं बी कॉम प्रथम सेमिस्टर में सीट वृद्धि करने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी है कि ऐसा नहीं किये जाने पर आंदोलन का बिगुल फूंक दिया जायेगा।

ज्ञापन में कहा गया है कि विगत वर्ष बीएससी एवं बी कॉम प्रथम सेमेस्टर में परिसर निदेशक द्वारा कुलपति की अनुमति के उपरान्त मैथ्स ग्रुप अंतर्गत P.C.M में 60 सीट व अन्य में 27 सीट, बायो ग्रुप में Z.B.C पर कुल 60 सीटों की वृद्धि की गयी थी। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के छात्र—छात्राओं को पढ़ाई करने का मौका मिला, परन्तु इस वर्ष परिसर प्रशासन द्वारा उन बड़ी सीटों पर प्रवेश नहीं कराए जा रहे हैं, जो कि पूर्णतः निन्दनीय है।

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् आग्रह करती है कि विगत वर्ष वड़ी हुई सीटों के सापेक्ष ही इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं की मेरिट निकाल कर प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ की जाए व प्रवेश दिए जाए। अन्यथा ऐसा न होने की स्थिति में अभाविप के बैनर तले धरना—प्रदशन, क्रमिक अनशन व आमरण अनशन शुरू कर दिया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी परिसर प्रशासन व विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी। ज्ञापन की प्रतिलिपि कुलाधिपति व कुलपति को भी भेजी गई है। ज्ञापन देने वालों में एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री राजन चंद्र जोशी व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक उप्रेती के अलावा नीरज सिंह बिष्ट, कमल नेगी, आशीष जोशी, रोहन भोजक, निर्मल तड़ागी, भारतेंदु कांडपाल, प्रशांत कापड़ी, पंकज बोरा, वरुण कपकोटी आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *